IRCTC : भारत की एक चौथाई से अधिक जनता आए दिन ट्रेन में सफर करती है। भारतीय रेलवे लंबाई के मामले में दुनिया का चौथा सबसे बड़ा और रोजाना यात्रियों की संख्या के मामले में दुनिया का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है।
हालांकि सबसे बड़ा रेल नेटवर्क होने की वजह से यात्रियों की भीड़ लगातार रेलवे में देखने को मिलती है। रोजाना करोड़ों की संख्या में भारतीय ट्रेनों में अपने सफ़र को पूरा करते हैं। जिनमें सबसे बड़ी समस्या टिकट की होती है।
अक्सर त्यौहार के मौके पर भारतीय रेल में यात्रा करने के लिए लोगों की संख्या बढ़ जाती है। जिसकी वजह से टिकट में भी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।
तत्काल कोटे से वेटिंग टिकट की संभावना कम
ऐसे में लोग तत्काल कोटे का सहारा लेते हैं और तत्काल कोटे के तहत टिकट बुक करते हैं। तत्काल सीट बुक करने की कोशिश में कभी-कभी लोगों के हाथ सिर्फ वेटिंग वाली टिकट ही लगते हैं।
तत्काल में भी वेटिंग मिलने से यात्रियों को नुकसान उठाना पड़ता है। ऐसे में आज हम बात करेंगे कुछ खास ऐसी चीजों की, जिन पर ध्यान रखकर तत्काल कोटे से वेटिंग टिकट को संभावना को कम किया जा सकता है।
अगर आप भी तत्काल कोटा से टिकट बुक करते हैं तो यह आपके लिए बेहद काम की खबर है।
- दरअसल अलग-अलग आईआरसीटीसी अकाउंट को अलग-अलग डिवाइस से लॉगिन करने के साथ ही कंफर्म टिकट मिलने की संभावना काफी बढ़ जाती है।
- ऐसे में अगर कोई इमरजेंसी ना हो तो तारीख बदलकर देखा जा सकता है। वीकेंड के मुकाबले वीक डे में कंफर्म टिकट मिलने की संभावना अधिक होती है।
- इसके अलावा पैसेंजर की सारी जानकारी अपने पास पहले से लिख कर रख ले। इसके साथ ही पेमेंट के लिए यूपीआई-वॉलेट का इस्तेमाल करें। जिससे पेमेंट में आपका समय अधिक न लगे।
- कई ब्राउजर एक्सटेंशन भी आते हैं। जिसका इस्तेमाल कर आसानी से कंफर्म टिकट को बुक किया जा सकता है।
- इसके अलावा AI की सहायता से ट्रेन बुकिंग के प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए रेलवे ने ट्रेन अल्टरनेट अकोमोडेशन स्कीम की शुरुआत की है। यात्री टिकट बुक करते समय सभी ट्रेनों की सीट चेक करते हैं लेकिन कंफर्म सीट नहीं मिलने की वजह से उन्हें वेटिंग टिकट लेनी पड़ती है।
- ऐसे में कई बार टिकट कैंसिल भी हो जाती है। जिसको ध्यान में रखते हुए टिकट बुकिंग के दौरान यदि आपने ATAS के विकल्प का चयन किया है तो आपको दूसरे ट्रेन में सीट कंफर्म की सुविधा मिल सकती है।
- बता दे की टिकट बुक करते समय ATAS विकल्प का सुझाव दिया जाता है। आपको उस रुट पर चलने वाली 7 ट्रेनों को सेलेक्ट करना होता है। ऐसे में जिस ट्रेन में सीट बुक की है, उसमें कंफर्म सीट नहीं है तो दूसरी ट्रेन में कंफर्म सीट मिल सकती है।
इतना ही नहीं अगर आप वेटिंग टिकट लेते हैं तो ATAS नोटिफिकेशन भेज कर आपको जानकारी देगा कि किस ट्रेन में आपको कंफर्म सीट मिल सकती है।
इस सूचना के आधार पर आप अपनी वेटिंग टिकट को दूसरे ट्रेन में ट्रांसफर कर सकते हैं। जहां आपको परमानेंट सीट का ऑप्शन मिल सकता है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।