IPS गौरव राय ने दंतेवाड़ा SP का पदभार ग्रहण किया, जानिए कहां-कहां सेवाएं दे चुके हैं नव पदस्थ अफसर
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। छत्तीसढ़ शासन के गृह (पुलिस) विभाग द्वारा 15 भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों की नवीन पदस्थापना आदेश जारी किया गया था।
इसी आदेश के तारतम्य में दंतेवाड़ा जिला के वर्तमान पुलिस अधीक्षाक सिद्धार्थ तिवारी (भापुसे) का स्थानांतरण पुलिस अधीक्षक जिला- मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के पद पर किया गया। वहीं आईपीएस गौरव राय को दंतेवाड़ा जिले का पुलिस कप्तान बनाया गया।
नव पदस्थ अफसर गौरव राय ने सोमवार को दंतेवाड़ा जिले के नए पुलिस कप्तान के रूप में पदभार ग्रहण किया। ज्वाइनिंग के बाद उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों से सौजन्य भेंट की।
एसपी कार्यालय में आगमन के पश्चात सर्वप्रथम नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक को सलामी दी गई व पदभार ग्रहण करने के पूर्व डीआईजी कमलोचन कश्यप एवं मौजूदा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक गौरव राय को बैच लगाकर स्टार पिनिंग सेरेमनी की।
कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरके बर्मन समेत जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी व जिले के समस्त थाना प्रभारीगण उपस्थित थे।
Read More :-
निलंबित फूड इंस्पेक्टर का ‘भौकाल’ देखिए… कमर में विदेशी पिस्टल, थार गाड़ी, महंगी बाइक और गले में मोटी चेन, ‘रईसी’ की तस्वीरें हो रही वायरलhttps://t.co/TCItnw7ae9
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 28, 2023
इन जिलों में दे चुके हैं सेवाएं
बता दें कि आईपीएस गौरव राय ने बतौर पुलिस अधीक्षक प्रथम बार जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में पदभार ग्रहण किया है। इससे पूर्व वे अपनी परिवीक्षा अवधि के दौरान जिला बिलासपुर में पदस्थ थे।
IPS गौरव राय राजनांदगांव में सीएसपी के रूप में तथा बीजापुर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके है। वे वर्तमान में एसीबी रायपुर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थ थे।
Read More :-
बस स्टैंड में बंदूक लहराने पर हुई कार्रवाई, प्रशासन ने लाइसेंस किया निरस्तhttps://t.co/RKd3k1q2GK
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 28, 2023
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।