#सब्जी मार्केट में #महंगाई की #मार: #खेखसी ने #दिखाए अपने #तेवर, भाव #पहुंचा 200 #रूपए किलो
पंकज दाऊद @ बीजापुर। यहां सण्डे मार्केट में सब्जियों के दामोें में मामूली उछाल तो कहीं गिरावट देखी गई जबकि खेखसी ने अपने तेवर ढीले नहीं किए। अभी भी खेखसी साप्ताहिक बाजार में 160 से 200 रूपए किलो के बीच टिका हुआ है।
पत्ता गोभी के दाम में कोई हेरफेर नहीं हुआ है और ये 40 रूपए किलो की दर से बिक रहा है, वहीं टमाटर 60 से घटकर 50 रूपए किलो की दर पर बिक रहा है। सब्जी व्यापारी काशी जायसवाल ने बताया कि यहां ज्यादातर सब्जियां जगदलपुर से आती हैं।
Read More:
बस्तर में कोरोना का कहर: एक दिन में मिले रिकार्ड 84 पॉजिटिव मरीज… कांकेर में 45 नए मामले सामने आए… बीजापुर, नारायणपुर, बस्तर, सुकमा और दंतेवाड़ा में भी कोरोना का बढ़ा ग्राफ https://t.co/rcEEgnHL4O
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 18, 2020
अधिक रेट में खरीदी होने पर खुदरे में इसे भी अधिक दर पर बेचना उनकी मजबूरी है। उन्होंने बताया कि बीन्स व फूल गोभी 80 रूपए किलो के दाम पर बिक रहे हैं, वहीं आलू के रेट में उछाल आया है। ये 30 से बढ़कर 40 रूपए किलो हो गया है जबकि प्याज 20 रूपए किलो की दर पर बिक रहा है।
शिमला मिर्च अभी 100 रूपए किलो की दर पर है। बरबट्टी 60 तो ककड़ी 40 रूपए किलो के रेट में बेचे जा रहे हैं। मुनगा 80 रूपए किलो पर स्थिर है। इस बार साप्ताहिक मार्केट में लोकल आवक कम दिखी। आसपास के गांवो से कुछ विक्रेता भाजी एवं दीगर सब्जियां लेकर आए थे लेकिन इनकी संख्या कम दिखी।
बाजार में ये धमाका
कोण्डागांव जिले के बनियागांव से आए चार विक्रेताओं ने सस्ते दामों पर सब्जी बेचकर खरीदारों को अपनी ओर खींचा। बनियागांव के विक्रेता गुप्तेश्वर मौर्य ने बताया कि चार लोग किराए पर पिक अप लेकर आए हें। उन्होने बताया कि एक कद्दू वे 30 रूपए में बेच रहे हैं जबकि 20 बीस रूपए किलो में वे भटा बेच रहे हैं।
Read More:
लॉकडाउन BIG BREAKING: छत्तीसगढ़ में 21 जुलाई के बाद लगेगा लॉकडाउन… सरकार ने कलेक्टरों को दिया लॉकडाउन लगाने का अधिकार, अधिकांश शहरी क्षेत्रों में हो सकता है लॉकडाउन ! https://t.co/2uNNgFlSk7
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 18, 2020
उन्होंने बताया कि भिण्डी का दाम उन्होंने 40 रूपए किलो रखा है। 10 रूपए में वे तीन गुच्छे दे रहे हैं। इसी तरह लाल भाजी 20 रूपए में 7 गुच्छे हैं। तोराई का दाम 30 रूपए किलो रखा गया है। ये भाव स्थानीय मार्केट से काफी कम हैं। इस वजह से रविवार बाजार में इनकी सब्जियां हाथों हाथ बिक गईं।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।