Politics, India Politics, PM Modi, Arvind Kejriwal, Mohan Bhagwat, RSS : देश की राजनीति हर दिन नया मोड़ ले रही है। एक तरफ जहां दिल्ली में सत्ता से हटने के बाद केजरीवाल लगातार आक्रामक बने हुए हैं।
वहीं दूसरी तरफ बीजेपी भी लगातार उन पर हमलावर हो रही है। इसी बीच दिल्ली के सीएम देने के बाद केजरीवाल ने बीजेपी और आरएसएस पर हमला बोला है।
भागवत से केजरीवाल ने पांच सवाल पूछे
जनता की अदालत में आरएसएस के मोहन भागवत से केजरीवाल ने पांच सवाल पूछे हैं। इसको लेकर केजरीवाल ने भागवत को पत्र लिखा है।
अपने पत्र में नरेंद्र मोदी के रिटायरमेंट को लेकर भी केजरीवाल ने सवाल खड़े किए। इसके अलावा केंद्रीय जांच ब्यूरो के दुरुपयोग को लेकर भी सवाल किए गए हैं।
क्या पीएम मोदी पर कानून लागू होगा
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरएसएस से अपने अंतिम सवाल पीएम मोदी को लेकर पूछा। उन्होंने कहा पूछा कि आप सब ने मिलकर कानून बनाया है कि 75 साल की आयु के बाद भाजपा के नेता रिटायर हो जाएंगे।
इस कानून का प्रचार प्रचार भी किया गया लेकिन इस कानून के तहत लालकृष्ण आडवाणी और मूरली मनोहर जोशी जैसे कई भाजपा नेता को रिटायर कर दिया गया लेकिन क्या पीएम मोदी पर यह कानून लागू होगा।
पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कुछ नेताओं का उदाहरण देते हुए आरएसएस से पूछा कि पिछले 10 साल में इस कानून के तहत कई भाजपा नेता को रिटायर किया गया है।
जिसमें शांता कुमार, सुमित्रा महाजन सहित कई नाम शामिल है लेकिन अब गृह मंत्री अमित शाह कहते हैं कि यह कानून मोदी पर लागू नहीं होगा।
क्या इस पर आपकी सहमति है कि जिस कानून के तहत आडवाणी जैसे कद्दावर नेता को रिटायर किया गया, वह कानून पीएम मोदी पर लागू नहीं होगा। या उन्हें लेकर कानून भी समान नहीं है और उसे भी बदल जाएगा?
भागवत से जांच एजेंसी के दुरुपयोग पर भी सवाल
इतना ही नहीं केजरीवाल ने मोहन भागवत से जांच एजेंसी के दुरुपयोग पर भी सवाल किए हैं।केजरीवाल सहित तमाम विपक्षी पार्टी लंबे समय से केंद्र की मोदी सरकार पर जांच एजेंसी का दुरुपयोग करने का आरोप लगा रही है।
केजरीवाल ने अपने पत्र के जरिए RSS से सवाल किया है कि देशभर में तरह-तरह के लालच देकर ईडी-सीबीआई की धमकी देकर दूसरे पार्टी के नेता को तोड़ा जा रहा है, क्या यह भी आपको मंजूर है? या इसके लिए भी कुछ नियम तय किए गए हैं।
इससे पहले केजरीवाल ने जनता की अदालत को संबोधित करते हुए आरएसएस के मोहन भागवत से कई सवाल पूछे थे। अब पीएम मोदी के रिटायरमेंट पर पूछे सवाल के बाद एक बार फिर से भारतीय राजनीति की हवा बदली हुई है।
आतिशी को मुख्यमंत्री बनाया गया
बता दे की शराब घोटाला सहित अन्य मामलों में लगातार जेल में रहने के बाद केजरीवाल जेल से रिहा हुए हैं। जिसके बाद उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया।
दिल्ली के सत्ता पर अब आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी को मुख्यमंत्री बनाया गया है। भाजपा सहित कई पार्टियों आम आदमी पार्टी को लेकर हमलावर रही है।
जिस पर अब केजरीवाल ने आक्रामक रवैया अपनाया है। लगातार पूछे जा रहे सवाल से बीजेपी की कार्यशैली और राजनीति पर सवाल खड़े किए हैं
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।