कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन की 22 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल… इधर, कड़ाई के मूड में सरकार, GAD ने मंगाई कर्मचारियों की ये जानकारी
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने 22 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान किया है। प्रदेश के लाखों शासकीय कर्मचारी इस दौरान हड़ताल पर रहेंगे। वहीं दूसरी ओर इस बेमियादी हड़ताल को लेकर राज्य सरकार कड़ाई बरतने के मूड में दिख रही है।
बता दें कि कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले शासकीय कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल सोमवार 22 अगस्त से शुरू हो रही है। आंदोलन को लेकर कर्मचारी संगठनों ने तैयारियां भी तेज कर दी है।
ये है प्रमुख मांगे…
कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन की प्रमुख मांगों में केंद्र के समान महंगाई भत्ता और गृह भाड़ा भत्ता देने के साथ ही अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण की मांग शामिल है।
फेडरेशन ने 29 जून को अपनी मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना देने के बाद 25 से 29 जुलाई तक 5 दिनों का हड़ताल किया था। जिसके कारण प्रदेश के सभी सरकारी विभागों में कामकाज पूरी तरह से ठप हो गया था।
बता दें कि 16 अगस्त को भूपेश बघेल सरकार ने प्रदेश के कर्मचारी और अधिकारियों का 6 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है। इसके बावजूद कर्मचारी और अधिकारी केंद्र के समान 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता की मांग पर अड़े हैं।
प्रदेश के कर्मचारी और अधिकारी केंद्र के समान सातवें वेतनमान के आधार पर गृह भाड़ा भत्ता की भी मांग कर रहे हैं।
छग कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा का कहना है कि केंद्र के समान महंगाई भत्ता और सातवें वेतनमान के आधार पर प्रदेश में भी गृह भाड़ा भत्ता दिया जाना चाहिए।
वर्तमान में केंद्र सरकार 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता दे रही है, जबकि राज्य सरकार ने इसे 22 प्रतिशत से बढ़ाकर अब 28 प्रतिशत किया है।
GAD ने हड़ताली कर्मचारियों की लिस्ट मंगाई
इधर, कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन द्वारा बेमियादी हड़ताल की घोषणा ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। छत्तीसगढ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभाग प्रमुखों को पत्र भेजकर 22 अगस्त को दोपहर 12 बजे तक दफ्तरों में नहीं पहुंचने वाले कर्मचारी-अधिकारियों की सूची मंगाई है।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।