CG में विधायकों की बल्ले-बल्ले, वेतन और भत्ते में हुई बंपर वृद्धि…. जानिए माननीयों को अब कितनी मिलेगी सैलरी?
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के विधायकों के लिए आज का दिन खुशखबरी लेकर आया है। मानसून सत्र के तीसरे दिन शुक्रवार को प्रदेश के विधायकों के वेतन और भत्ते में वृद्धि की गई है।
विधायकों को अब प्रतिमाह 1 लाख 60 हजार रुपए सैलरी मिलेगी। वहीं चिकित्सा भत्ते में 5 हजार और दैनिक भत्ते में 1 हजार रुपए की भी वृद्धि की गई है। टेलीफोन भत्ते में 5 हजार और निर्वाचन क्षेत्र भत्ता में 25 हजार रुपए का इजाफा किया है।
बता दें कि करीब 6 साल पहले साल 2016 में विधानसभा अध्यक्ष, मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष, उपाध्यक्ष, मंत्री और विधायकों का वेतन बढ़ाया गया था। वर्तमान में राज्य के विधायकों को वेतन व सभी भत्ता मिलाकर एक लाख 10 हजार रुपये मिल रहा है।
कई राज्यों में सैलरी अधिक
जानकारी के मुताबिक, देश के 29 राज्यों (केंद्र शासित प्रदेशों को छोड़कर) में से 13 राज्य ऐसे हैं, जहां विधायकों को छत्तीसगढ़ से अधिक वेतन-भत्ता मिलता है। तेलंगाना में विधायकों को सबसे ज्यादा दो लाख 50 हजार रुपये वेतन-भत्ता दिया जाता है। जबकि सबसे कम 34 हजार रुपये त्रिपुरा में विधायकों को दिया जाता है।
देश के अन्य राज्यों की बात करें तो पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र देश में दूसरे स्थान पर है। वहां विधायकों को दो लाख 35 हजार रुपये वेतन भत्ता दिया जाता है। वहीं, मध्य प्रदेश में छत्तीसगढ़ के लगभग बराबर ही करीब एक लाख 10 हजार रुपये मिलता है।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।