IED ब्लास्ट में CRPF जवान घायल, गश्त के दौरान हुआ बारूदी सुरंग विस्फोट
सुकमा @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरू हो चुका है। मंगलवार की सुबह 7 बजे से बस्तर संभाग की सभी 12 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं।
इसी बीच छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां नक्सलियों द्वारा किए गए IED ब्लास्ट में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान जख्मी हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की सुबह मतदान कर्मियों की सुरक्षा के लिए तोंडामार्का कैम्प से कोबरा 206 बटालियन और सीआरपीएफ के जवान एल्मागुंडा गांव की ओर निकले थे।
इसी दौरान एल्मागुंडा गांव के करीब आईईडी ब्लास्ट हुआ, जिसकी चपेट में आने से सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन का इंस्पेक्टर घायल हो गया। जख्मी निरीक्षक का नाम श्रीकांत बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि गश्त के दौरान कोबरा 206 के निरीक्षक श्रीकांत का पैर नक्सलियों द्वारा बिछाई गयी बारूदी सुरंग पर पड़ गया। इस घटना में निरीक्षक जख्मी हो गया।
घटना के बाद घायल सुरक्षाक़र्मी का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। वहीं क्षेत्र में सर्च आपरेशन तेज कर दिया गया है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।