दंतेवाड़ा में गारमेंट फैक्ट्री का शुभारंभ, CM भूपेश बोले- जिले की नई पहचान बनेगा ‘डेनेक्स’ ब्रांड, रोजगार से जुड़ेंगे युवा तो टूटेगा नक्सलवाद का तिलस्म!
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। अपने दो दिवसीय प्रवास पर दंतेवाड़ा पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को गीदम ब्लॉक के हारम में बिहान महिला समूहों द्वारा संचालित ‘डेनेक्स’ नवा दंतेवाड़ा गारमेंट फैक्टरी का उदघाटन किया।
इस अवसर पर सीएम ने फैक्ट्री का अवलोकन किया और वहां काम कर रही महिलाओं और बालिकाओं से चर्चा कर उनकी हौसला अफजाई की। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब दंतेवाड़ा की नारी शक्ति द्वारा इस फैक्ट्री में तैयार गारमेंट ब्रांड ‘डेनेक्स’ का नाम देश-विदेश में चमकेगा। उन्होंने फैक्ट्री में काम कर रही बालिकाओं को अशीर्वाद भी दिया।
Read More:
दंतेवाड़ा में CM की सभा से पहले बड़ा हादसा… ग्रामीणों से भरी ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, 2 की मौत, कई घायल https://t.co/9I2iiKxtFs
— Khabar Bastar (@khabarbastar) January 31, 2021
सीएम बघेल ने कहा कि डेनेक्स फैक्ट्री में धुर नक्सल क्षेत्र की बहनों को कुशलता के साथ कपड़े तैयार करते देख आज सुखद आश्चर्य हो रहा है। हमारी बहनें प्रशिक्षण लेकर उच्च गुणवत्ता के जैकेट, शर्ट, कुर्ता सहित विभिन्न प्रकार के रेडीमेड गारमेंट बना रहीं हैं। इनके परिश्रम से जल्द ही दंतेवाड़ा की तस्वीर बदलेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में इतनी बड़ी फैक्ट्री संचालित की जा रही है, जितनी बड़ी फैक्ट्री राजधानी रायपुर में भी नहीं है। आप सभी ने रोजगार के नए अवसर सृजित किये और यह बताया कि हमारी बहनें चाहे तो क्या नहीं कर सकती। इससे लोगों को रोजगार मिलेगा और जिले की पहचान भी बनेगी।
Read More:
CM भूपेश बघेल 600 करोड़ के विकास कार्यों की देंगे सौगात‚ स्वागत के लिए दंतेवाड़ा सजकर तैयार… जानिए सीएम के दौरे का मिनट–टू–मिनट कार्यक्रम https://t.co/jxm48741Bz
— Khabar Bastar (@khabarbastar) January 30, 2021
सीएम ने कहा कि युवाओं को रोजगार से जोड़ने जिला प्रशासन द्वारा शुरू की गई यह पहल सराहनीय है। ऐसे प्रयासों से नक्सलवाद पर भी करारी चोट पहुंचेगी। युवाओं को अगर क्षेत्र में ही रोजगार का अवसर मिले तो वे नक्सलवाद की ओर रूख नहीं करेंगे। ऐसी कोशिशों से ही बस्तर में नक्सलवाद काफी हद तक काबू में आ रहा है।
सीएम को भेंट किया जैकेट
बिहान की महिला सदस्यों ने सीएम को गारमेंट फैक्ट्री में कोसे से निर्मित जैकेट और टी-शर्ट भेंट किए। मुख्यमंत्री ने महिलाओं द्वारा तैयार किए जा रहे उत्पादों की गुणवत्ता की सराहना करते कहा कि आप लोगों ने मेरे लिए जैकेट भी बनाया है यह देखकर अत्यधिक प्रसन्नता हो रही है। जब आपके ये उत्पाद देश और विदेश में जाएंगे तो आपके मेहनत की प्रशंसा होगी साथ ही आपके जिले का प्रचार भी होगा।
बता दें कि जिले में गरीबी उन्मूलन के लिए जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय महिलाओं को प्रशिक्षण देकर 1.92 करोड़ की लागत से टेक्सटाईल यूनिट शुरू की गई है। 5 एकड़ की भूमि पर लगाई गई इस अत्याधुनिक फैक्ट्री में कार्यरत महिलाओं को नियमित रूप से रोजगार उपलब्ध कराने के मद्देनजर यहां के उत्पादों की बिक्री के लिए ट्राईफेड, सीआरपीएफ, एनएमडीसी के साथ एमओयू किया गया है।
एक हजार परिवार को रोजगार
फिलहाल हारम की गारमेंट फैक्ट्री में दो पाली में 300 परिवारों को रोजगार प्रदान किया जाएगा। भविष्य में दंतेवाड़ा, बारसूर और बचेली में भी यूनिट स्थापित की जाएंगी। जिससे जिले के एक हजार परिवार को रोजगार मिलेगा। जो दंतेवाड़ा जिले में गरीबी उन्मूलन के लिए नींव का पत्थर साबित होगा।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
खबर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए…
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।