IMD Alert: मौसम विभाग की चेतावनी, इन राज्यों में बारिश का खतरा, ठंड और शीतलहर का अलर्ट, कोहरे से बढ़ी परेशानी
Weather Forecast News: देश के उत्तरी पश्चिमी और पूर्वी राज्यों के अंदर लगातार सर्दी का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। आने वाले दो से तीन दिनों के अंदर देश के कुछ राज्यों में मौसम विभाग (Weather Department) की तरफ से बारिश होने की संभावना जताई गई है।
हालांकि, मौसम विज्ञान विभाग (Meteorological Department) का कहना है कि तापमान में हल्की वृद्धि होने से कुछ समय के लिए तो लोगों को ठंड से राहत मिल सकती है, लेकिन इसके बाद दोबारा से काफी तेज ठंड पड़ने वाली है।
बता दें कि पंजाब (Punjab), हरियाणा (Haryana), उत्तर प्रदेश (Up), राजस्थान (Rajasthan) और मध्य प्रदेश (MP) में लगातार सर्दी का सितम जारी है। जिस वजह से लोगों को काफी तरह की परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है।
- अगर देखा जाए तो इन राज्यों में कुछ इलाकों के अंदर घने कोहरे के साथ बादल भी छाए हुए हैं।
- मौसम विभाग का कहना है कि 4 जनवरी से लेकर 5 जनवरी के बीच इन राज्यों में घना कोहरा छाने की आशंका है।
- राजस्थान के कुछ इलाकों के अंदर अगले दो दिनों में सर्दी काफी कड़ाके की पड़ने वाली है। वहीं धुंध होने की वजह से वाहन चालकों के लिए कई तरह की मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं।
मौसम विभाग के अनुसार अरब सागर पर कम दवाब का क्षेत्र देखने को मिल रहा है ऐसी स्थिति में लक्षद्वीप के अंदर चार से पांच जनवरी के बीच हल्की बूंदाबांदी होने की स्थिति बनी हुई है।
इन राज्यों में होगी बारिश
- लक्षद्वीप में होने वाली बारिश का असर दक्षिण भारतीय राज्यों पर देखने को मिलेगा, जिसमें तमिलनाडु (Tamil Nadu) और केरल (Kerala) जैसे राज्य शामिल है।
- इन राज्यों में भी 5 से 6 जनवरी के बीच बारिश होने की संभावना मौसम विभाग की तरफ से जताई गई है।
आईएमडी (IMD) के अनुसार पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों के अंदर घना कोहरा छाने की वजह से ठंड काफी गुना तक बढ़ जाएगी। जिसका सीधा असर पंजाब और राजस्थान के कुछ इलाकों पर देखने को मिलेगा।
वही देश के कुछ इलाकों के अंदर तो लगातार शीतलहर का खतरा भी बताया जा रहा है। मौसम विभाग ने लोगों से ठंड व कोहरे में सावधानी बरतने की अपील की है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।