IMD Alert: देशभर में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, एक नया पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) सक्रिय हो रहा है, जिससे उत्तर भारत समेत कई राज्यों में भारी बारिश (Heavy Rain) और आंधी-तूफान (Storm) का खतरा बढ़ गया है।
IMD ने 10 से 12 फरवरी तक हिमालयी क्षेत्र में भारी बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया है।
उत्तर भारत में लौटेगी ठंड, पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय
मौसम विभाग के मुताबिक, 9 फरवरी से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। इससे उत्तर भारत के राज्यों जैसे दिल्ली (Delhi), उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), पंजाब (Punjab), राजस्थान (Rajasthan), बिहार (Bihar) और झारखंड (Jharkhand) में मौसम का मिजाज बिगड़ सकता है।
स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के अनुसार, दक्षिण राजस्थान और पूर्वी बांग्लादेश के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन (Cyclonic Circulation) बना हुआ है, जिससे बारिश और तेज हवाओं की संभावना जताई गई है।
10 फरवरी से शुरू होगा बारिश का दौर
मौसम विभाग (IMD Weather Update) के मुताबिक, 9 फरवरी को हिमालयी क्षेत्र में एक नया पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) सक्रिय होगा। इसके चलते 10 से 12 फरवरी तक हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर जैसे पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है।
इसका असर उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब और हरियाणा के मैदानी क्षेत्रों पर भी दिखेगा। स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण राजस्थान और बांग्लादेश के ऊपर बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण आंधी-तूफान (Thunderstorm Alert) की आशंका है।
इन राज्यों में गरज-चमक के साथ बारिश का अनुमान
पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में भी मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। IMD की रिपोर्ट के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में 10 से 12 फरवरी के बीच भारी बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है। यहां आंधी-तूफान और गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं।
दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहेंगे, ठंडी हवाएं चलेंगी
दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में भी 10 से 12 फरवरी तक बादल छाए रह सकते हैं। IMD का अनुमान है कि फरवरी के बाकी दिनों में भी मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन बीच-बीच में हल्की बारिश होने की संभावना है।
उत्तर प्रदेश में ठंड बरकरार, तापमान में गिरावट के संकेत नहीं
उत्तर प्रदेश (UP) में फिलहाल तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले एक सप्ताह तक राज्य में न तो कोहरे (Fog) की संभावना है और न ही तेज बारिश की।
हालांकि, पश्चिमी विक्षोभ के कारण कुछ इलाकों में ठंडी हवाएं चल सकती हैं। IMD के मुताबिक, 14 फरवरी के बाद तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी।
राजस्थान में बढ़ रहा है तापमान, लेकिन सुबह-शाम ठंड का असर बरकरार
राजस्थान (Rajasthan) में मौसम में हल्का बदलाव देखने को मिल रहा है। दिन में तापमान बढ़ने से सर्दी का असर कम हो गया है, लेकिन सुबह और रात के समय ठंड बरकरार है। मौसम विभाग के अनुसार, फतेहपुर, नागौर, बीकानेर, बाड़मेर, उदयपुर, सीकर और अलवर में अधिकतम तापमान 3 से 4 डिग्री तक बढ़ चुका है।
अगले 24 घंटों में कहां-कहां होगी बारिश?
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले 24 घंटों में अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो सकती है। 10 से 13 फरवरी के बीच अरुणाचल प्रदेश में कई जगहों पर बर्फबारी (Snowfall) की संभावना भी जताई गई है। 11 और 12 फरवरी को भी भारी बारिश हो सकती है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।