व्हाट्सएप चलाते हैं तो हो जाएं सावधान ! कोई और तो नहीं पढ़ रहा आपके मैसेज, ऐसे चेक कीजिए
टेक्नोलॉजी डेस्क @ खबर बस्तर। अगर आप व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं, तो ये खबर आपको ध्यान से पढ़नी चाहिए। आज दुनियाभर में 2 बिलियन से भी ज्यादा यूजर्स व्हाट्सएप चला रहे हैं।
इस एप पर लाखों लोग भरोसा करते हैं, लेकिन एक सवाल हमेशा बना रहता है कि क्या व्हाट्सएप हैक हो सकता है।
दरअसल, व्हाट्सएप में हमारा पर्सनल डाटा से लेकर प्राइवेसी से जुड़ी कई जरूरी चीजें होती हैं। अगर ये जानकारी किसी अनजान व्यक्ति के हाथ लग जाए तो हमें भविष्य में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
ऐसे में अगर आप व्हाट्सएप का उपयोग करते हैं, तो आपको इस बात की जानकारी जरूर होनी चाहिए कि कहीं आपके निजी मैसेज को कई दूसरा व्यक्ति पढ़ तो नहीं रहा है।
इस पोस्ट में आज हम आपको उस प्रोसेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप इस बारे में आसानी से पता लगा सकते हैं।
कैसे चेक करें डिटेल…
● इसके लिए सबसे पहले आपको अपने व्हाट्सएप अकाउंट को ओपन करना है।
● व्हाट्सएप अकाउंट ओपन करने के बाद ऊपर दाईं तरफ दिख रहे थ्री डॉट मेन्यु (…) पर क्लिक करें।
● इसके बाद आपकी स्क्रीन पर कई ऑप्शन आ जाएंगे।
● यहां आपको लिंक्ड डिवाइस के विकल्प का चयन करना है।
● इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको पता चल जाएगा कि कौन कौन लोग आपके व्हाट्सएप अकाउंट का उपयोग व्हाट्सएप वेब के जरिए कर रहे हैं।
अगर आप खुद अपने व्हाट्सएप अकाउंट का उपयोग व्हाट्सएप वेब https://web.whatsapp.com के जरिये कर रहे हैं, तो यहां आपको उस ब्राउजर के बारे में पता चल जाएगा जिस पर आपने अपना व्हाट्सएप अकाउंट ओपन किया है।
इसके अलावा अगर किसी दूसरे व्यक्ति ने आपके अकाउंट को इसके जरिए एक्सेस कर रहा है, तो ये चिंता का विषय है। ऐसे में आपको तुरंत उस ब्राउजर पर क्लिक करके उसको लॉगआउट करना है।
तो दोस्तों, इस प्रोसेस को फॉलो करके आप इस आसानी से पता कर सकते हैं कि कौन-कौन आपके व्हाट्सएप अकाउंट का उपयोग कर रहा है।
अगर आपको लगता है कि कोई अनजान शख्स आपके व्हाट्सएप अकाउंट को उपयोग कर रहा है तो आप उसे लॉगआउट कर सकते हैं।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।