500 Rupees: वर्तमान समय में बाजार के अंदर 500 रुपए के कुछ संदिग्ध तरह के नोट आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर भी साझा करी गई है।
ज्यादातर लोगों का कहना है कि यह नोट नकली है। यदि यह नोट आपके पास से बरामद होते हैं तो पुलिस आपको पकड़ कर ले जा सकती है। और आपको कारावास या फिर कठोर दंड भुगतान का सामना करना पड़ सकता है।
तो आखिरकार जानते हैं कि वह ऐसा कौन सा नोट है, जिसको लेकर इतनी ज्यादा चर्चा चल रही है। और इस पूरे मुद्दे की हकीकत क्या है।
कैसा है 500 का नोट
वर्तमान समय में सोशल मीडिया पर एक 500 के नोट की तस्वीर काफी ज्यादा वायरल हो रही है। इस तस्वीर के अंदर एक 500 का नोट दिखाया गया है। और 500 के नोट पर जो सीरियल नंबर होते हैं, उनके बीच में ‘ * ‘ का चिन्ह दिखाया गया है।
यदि यह चिन्ह वाला नोट आपके पास में है तो आपको सचेत रहने की जरूरत है। यदि आप इस नोट को मार्केट में चलाते हो। तो फिर आपको मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है।
आईए जानते हैं इस वायरल पोस्ट की क्या हकीकत है।
सरकार ने जारी किया अपना बयान
PIB यानी की प्रेस इनफॉरमेशन ब्यूरो ने इस viral मैसेज का जवाब देते कहा है कि सोशल मीडिया पर जो 500 का नोट वायरल हो रहा है। और जो इसके अंदर बताया गया है। यह पूरी तरीके से एक अफवाह है।
जानिए क्या है सच्चाई
प्रेस इन्फर्मेशन ब्यूरो (PIB) की तरफ से इसका खंडन किया गया है। PIB के आधिकारिक ‘X’ हैंडल पर ‘*’ निशान का सच भी बताया गया है।
Do you have a ₹500 note with a star symbol (*)❓
Are you worried it’s fake❓
Fret no more ‼️#PIBFactCheck
✅The message deeming such notes as fake is false!
✅Star marked(*)₹500 banknotes have been in circulation since December 2016
Read: https://t.co/hNXwYyhPna pic.twitter.com/Wp5M0WCOZl
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) January 12, 2024
PIB ने लिखा, ‘क्या आपके पास * निशान वाला 500 रुपये का नोट है? क्या आप भी चिंतित है कि यह फर्जी है? चिंता ना करें। ऐसे नोटों को नकली बताने वाला संदेश झूठा है। स्टार * के निशान वाले 500 रुपये के नोट दिसंबर 2016 से चलन में हैं।’
तो दोस्तों, यदि आपके पास में इस तरह का कोई नोट है तो आपको चिंतित होने की कोई भी आवश्यकता नहीं है। और पुलिस आपको बिल्कुल भी पकड़ कर नहीं ले जाने वाली है।
ऐसे ही और भी अफवाह से बचने के लिए आप हमारी इस वेबसाइट को फॉलो कर सकते हैं। इसी तरह की आपको खास जानकारियां आपके यहां पर मिलती रहेगी।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।