IED बम डिफ्यूज करने वाली महिला कमांडो की CM भूपेश ने तारीफ की… वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए की बातचीत, बढ़ाया हौसला
रायपुर/दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। दक्षिण बस्तर में नक्सलवाद के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन में महिला कमांडो भी अब महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। दंतेवाड़ा की महिला फाइटर्स की जांबाजी व साहस की सराहना मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी की है।
गुरूवार को रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय में सीएम बघेल ने कैबिनेट की बैठक शुरू होने से पहले वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आईईडी बम डिफ्यूज करने वाली दंतेवाड़ा की महिला कमांडो लक्ष्मी कश्यप व विमला मण्डावी से बातचीत कर उनके साहसिक कार्य की सराहना की और हौसला बढ़ाया।
मुख्यमंत्री ने महिला कमांडो व पुलिस बल का हौसला अफजाई करते कहा कि जिस हौसले और साहस के साथ पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान नक्सली मोर्चे पर काम कर रहे हैं, उससे जल्द ही बस्तर क्षेत्र में नक्सली समस्या के उन्मूलन में सफलता मिलेगी। सीएम ने कहा कि पुलिस बल को अपने कार्यों से क्षेत्र की जनता का विश्वास जीतने में सफलता मिल रही है।
पहली बार किया कारनामा
बता दें कि दंतेवाड़ा जिले के कटेकल्याण थाना क्षेत्र के सूरनार-टेटम मार्ग में नक्सलियों ने 10 किलो का आईईडी बम लगा रखा था। पुलिस को इसकी सूचना मिलने के बाद फोर्स ने बम निकाला, डीआरजी की एंटी बम स्क्वॉड की टीम में शामिल महिला कमांडो लक्ष्मी कश्यप और विमला मण्डावी ने बम को डिफ्यूज किया।
सीएम भूपेश बघेल से चर्चा के दौरान महिला कमांडो विमला मण्डावी ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में नया कैम्प खोले जाने पर वे लोग ग्रामीणों के बीच जाते हैं और उन्हें बताते हैं कि नया कैम्प आपकी सुरक्षा के लिए शुरू किया जा रहा है।
Read More:
नक्सलियों के मंसूबे पर फिरा पानी, जवानों ने बरामद किया 10 किलो वजनी IED बम… ग्रामीणों की सूचना पर की गई कार्रवाई https://t.co/45bRmQrwql
— Khabar Bastar (@khabarbastar) October 6, 2020
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान बस्तर आईजी सुंदरराज पी. व दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव सहित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और डीआरजी की एंटी बम स्क्वॉड टीम के सदस्य उपस्थित थे।
खबर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए…
आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।