के. शकर @ सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में शनिवार को हुई मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की शिनाख्त कर ली गई है। मृत नक्सलियों के पास से हथियारों के अलावा भारी मात्रा में नक्सल सामग्री भी बरामद की गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर 22 तारीख की रात्रि बुरकापाल कैम्प और चिंतागुफा थाने से डीआरजी एवं एसटीएफ की पार्टी नक्सल गश्त और सर्चिंग पर निकली थी।
दूसरे दिन शनिवार को पुलिस पार्टी जब ताड़मेटला के जंगल पहाड़ के पास पहुंची तो मौके पर घात लगाए बैठे सशस्त्र वर्दीधारी नक्सलियों ने जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी मोर्चा संभाला और आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही की।
पुलिस पार्टी के बढ़ते दबाव को देख नक्सलियों के पैर उखड़ गए और वे घने जंगल व पहाड़ की आड़ लेकर भाग गए। मुठभेड़ लगभग 30-40 मिनट तक चली। मुठभेड़ खत्म होने के बाद पुलिस पार्टी द्वारा घटना स्थल की सर्चिंग की गई तो 2 वर्दीधारी पुरूष नक्सली का शव बरामद किया गया।
यह भी पढ़ें : पेड़ पर लटकी मिली आरक्षक की लाश, 15 दिन से ड्यूटी से नदारद था जवान
पुलिस के अनुसार मृत नक्सलियों की शिनाख्त वंजाम भीमा उम्र लगभग 28 वर्ष और कवासी सोमा उम्र 30 वर्ष के रूप में की गई है। मुठभेड़ में मारे गए दोनो ही नक्सली ग्राम दुलेड़ थाना चिंतागुफा के बताए जा रहे हैं। दोनों जगरगुंडा एरिया कमेटी में विभिन्न पद पर कार्यरत थे। मृत नक्सलियों के संबंध में विस्तृत पतासाजी किया जा रही है।
ये सामान मिले
मौके से जवानों ने नक्सलियों के शव के पास से 02 नग 12 बोर बंदूक, 07 नग 12 बोर बंदूक का जिंदा राउण्ड, 02 नग बीजीएल सेल, 01 नग बड़ा जिलेटिन रॉड, 04 नग छोटा जिलेटिन रॉड, 01 नग लोहा गलाने का मशीन मय हेण्डल, 05 नग इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, लगभग 02 मीटर कोर्डेक्स वायर गांठ लगा हुआ, 03 नग आईईडी लगाने का स्वीच, 01 नग मोबाईल, 02 नग बड़ा नक्सली पिठू, 02 नग छोटा नक्सली पिठू, 01 नग पोच, 01 नग बाईनाकूलर, लगभग 10 मीटर बिजली वायर, 02 नग एटम बम, लगभग 100 ग्राम गन पावडर, 03 नग कैंची, 01 नग स्टेथोस्कोप, 01 नग चाकू, 02 नग 12 बोर राउण्ड का डब्बा, 01 नग एलएलआर राउण्ड का खाली खोखा, 02 जोड़ी नक्सली वर्दी, 01 नग व्हीसिल गार्ड, 03 जोड़ी चप्पल, भारी मात्रा में दवाईयाँ, नक्सली साहित्य एवं अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद की है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।