दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। दक्षिण बस्तर में आईसीआईसीआई बैंक के पहले ब्रांच का शुभारंभ फरसपाल में किया गया। कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने फीता काटकर बैंक की नवीन शाखा का उद्घाटन किया।
इस मौके पर उन्होंने इस इलाके के ग्रामीणों को बेहतर बैंकिंग सेवाएं देने पर जोर देते हुए कहा कि उक्त बैंक शाखा के खुलने से किसानों और ग्रामीणों को स्थानीय स्तर पर पैसे की लेनदेन संबंधी सुविधा उपलब्ध होगी। वहीं मनरेगा की मजदूरी भुगतान, पेंशन भुगतान इत्यादि के लिए भी भटकना नहीं पड़ेगा।
इस अवसर पर आईसीआईसीआई बैंक के रीजनल हेड निरंकार गांगुली ने बताया कि दन्तेवाड़ा जिले में बैंक की यह पहली ब्रांच है। इसके साथ एटीएम भी शुरू किया गया है, जो पूरे सप्ताह 24 घण्टे संचालित रहेगी। उन्होंने बैंक शाखा के द्वारा बेहतर तरीके से सेवाएं प्रदान करने का भरोसा दिलाया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव, सीईओ जिला पंचायत सच्चिदानंद आलोक सहित अन्य अधिकारी और क्षेत्र के पंचायत पदाधिकारी एवं ग्रामीणजन मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में फरसपाल शाखा के ब्रांच मैनेजर राकेश कुमार ने सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।