IAS ने की छापेमार कार्रवाई, 2 नर्सिंग होम को सील करने के निर्देश… रात 1 बजे तक खुला मिला बार, रेस्टोरेंट में मिली ये गड़बड़ी!
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में इलाज के नाम पर मरीजों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है। इस बात का खुलासा दुर्ग एसडीएम आईएएस लक्ष्मण तिवारी द्वारा की गई छापामार कार्रवाई के दौरान हुआ।
दरअसल, IAS अफसर व एसडीएम लक्ष्मण तिवारी ने अफसरों के साथ जिले में संचालित नर्सिंग होम्स का आकस्मिक निरीक्षण किया। छापे के दौरान नर्सिंग होम्स में कई बड़ी खामियां पाई गईं।
आईएएस लक्ष्मण तिवारी ने अफसरों को दो नर्सिंग होम को सील करने के निर्देश दिए गए हैं। नर्सिंग होम में एक सिरिंज से कई मरीजों को इंजेक्शन लगाया जा रहा था।
यहां मिली गड़बड़ी
एसडीएम जब सिन्हा नर्सिंग होम पहुंचे तो वहां मरीजों को भर्ती तो किया गया था, लेकिन मौके पर कोई क्वालीफाइड डॉक्टर नहीं थे। इसी तरह सुपेला नर्सिंग होम और सिन्हा नर्सिंग होम की हालत भी बहुत ही बदतर मिली।
स्टाफ को बीमारी का पता नहीं
दुर्ग एसडीएम ने बताया कि दोनों ही नर्सिंग होम में मरीज भर्ती पाए गए। जबकि वहां मौजूद स्टाफ से मरीजों की बीमारी के बारे में पूछा गया तो उन्हें पता ही नहीं था कि किसे क्या बीमारी है।
दोनों ही जगह पर नर्सिंग होम एक्ट की गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा था।वहां कोई भी क्वालीफाइड डॉक्टर नहीं पाए गए।
इन अव्यवस्थाओं के चलते दोनों ही नर्सिंग होम में भर्ती मरीजों को जिला अस्पताल में ट्रांसफर करने और नर्सिंग होम को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं।
Read More :-
शासकीय कर्मचारियों को होली पर मिलेगी बड़ी सौगात, सरकार खोलने जा रही खुशियों का पिटारा !https://t.co/UXdIdO7et0
— Khabar Bastar (@khabarbastar) March 4, 2023
संचालकों से साफ तौर पर कहा गया है कि दोनों तब तक अपना नर्सिंग होम बंद रखें जब तक की नर्सिंग होम एक्ट की गाइड लाइंस का पालन नहीं कर लेते।
बार में देर रात मारा छापा
एसडीएम लक्ष्मण तिवारी ने शनिवार-रविवार की देर रात शहर के कई बार और रेस्टोरेंट में भी छापेमारी की थी। पुलगांव रोड स्थित शहर के सबसे बड़े बार और रेस्टोरेंट प्लेजर में अवैध शराब बेचने का मामला सामने आया है।
दुर्ग बस स्टैंड स्थित पंजाब बार रात एक बजे तक खुला मिला। गोल्डन बार में एसडीएम ने किचन, बार, लिकर स्टॉक की जांच की।
एक ही फ्रिज में वेज और नॉनवेज
एसडीएम ने संचालक से वहां पब चलाने के दस्तावेज मांगे। किचन की जांच के दौरान एक ही फ्रिज में वेज और नॉनवेज रखा मिला। इसे लेकर उन्होंने संचालक को जमकर फटकार लगाई।
दुर्ग एसडीएम लक्ष्मण तिवारी ने होली को देखते हुए तय समय के बाद देर रात खुलने वाले बार रेस्टोरेंट और अन्य प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की।
Read More ;-
BSNL का धांसू प्लान : सिर्फ 100 रुपए में पूरे 12 महीने करें मुफ्त में बातें… 3GB डाटा और SMS भी मिलेगा Freehttps://t.co/Q0avWchxr9
— Khabar Bastar (@khabarbastar) March 5, 2023
सबसे पहले रात 10 से 11 बजे उन्होंने धमधा रोड स्थित गोल्डन बार और अंजोरा स्थित प्लेजर में रेड मारी।
इसके बाद वे अंजोरा प्लेजर बार में पहुंचे। उन्होंने शराब की सेल और स्टॉक का रिकॉर्ड मिलाया। गुमास्ता लाइसेंस चेक किया तो वहां अधिक कर्मचारी काम करते हुए मिले। दोनों ही जगह बिना लाइसेंस सिगरेट और तंबाकू उत्पाद बेचे जा रहे थे।
Interesting Gk question: ऐसी कौन सी सब्जी है जिसमें देश, भाषा और जिला तीनों का नाम आता है ?
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।