छत्तीसगढ़ में अब IAS अफसर को हुआ कोरोना, कोविड हॉस्पीटल में कराया जा रहा है भर्ती
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार रोके नहीं रूक रही है। आमजनों के अलावा अब राजनेता और अधिकारी भी इस महामारी की चपेट में आ रहे हैं। ताजा मामला कोरबा जिले का है, जहां एक आईएएस अफसर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
रविवार को आईएएस अधिकारी की रिपोर्ट आई जिसमें उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई। बता दें कि प्रदेश में आईएएस अफसर के कोरोना संक्रमित होने का यह पहला मामला है। हालांकि, इससे पहले 2 आईपीएस अफसर भी इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं।
जानकारी के मुताबिक, कोरोना संक्रमित IAS अफसर कोरबा में बतौर जिला पंचायत CEO पदस्थ हैं। कोरोना संक्रमण काल में वे पिछले कई दिनों से लगातार सक्रिय थे। बताया गया है कि बीते कुछ दिनों से उनकी तबीयत ठीक नहीं थी।
Read More:
छत्तीसगढ़ में हुई ‘गोबर’ की चोरी ! किसानों के बाड़े से गायब हुआ गोबर, गौठान समिति ने शुरू की जांच https://t.co/46nei8K0x9
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 8, 2020
कोविड 19 के संभावित लक्षण महसूस होने पर अधिकारी ने अपना कोरोना टेस्ट कराया था। रविवार को आई रिपोर्ट में उनके कोरोना संक्रमित होने का खुलासा हुआ। इस खबर के बाद प्रशासनिक महकमे में हलचल मच गई है। संक्रमित IAS अफसर को अब कोरबा के कोविड हॉस्पीटल में दाखिल कराया जा रहा है।
आपको बता दें कि कुंदन कुमार 2014 बैच के IAS अफसर हैं। हाल ही में उन्हें कोरबा जिला पंचायत का सीईओ बनाया गया है। जानकारी के मुताबिक, IAS अफसर हाल ही में गृह राज्य बिहार के पटना से लौटे थे। इसके बाद से ही उनकी तबीयत खराब चल रही थी।
Read More:
बस्तर में कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत, सांस लेने में तकलीफ की शिकायत पर मेडिकल कालेज में कराया गया था भर्ती https://t.co/I6ZUhlVPPm
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 8, 2020
कोरबा कलेक्टर किरण कौशल ने इस पूरे मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि अफसर का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। जांच में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अधिकारी को कोरबा के कोविड हॉस्पीटल में शिफ्ट किया जा रहा है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।