महफूज़ अहमद @ दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में पदस्थ कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने एसपी डॉ अभिषेक पल्लव को पटखनी दी तो मौके पर मौजूद लोग दंग रह गए। मौका था जिले के नक्सल प्रभावित गांव चिकपाल में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता का।
Read More : ‘हनी ट्रैप’ का बस्तर कनेक्शन..? जानिए क्या है पूरा मामला !
दक्षिण बस्तर के धुर नक्सल प्रभावित इस गांव में गुरूवार को पुलिस विभाग द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसमें शिरकत करने कलेक्टर, एसपी से लेकर तमाम अफसर पहुंचे थे। कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा और एसपी अभिषेक पल्लव ने यहां कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।
यह भी पढ़ें : शराब के नशे में धुत टीचर पहुंच गया कलेक्टर के चेम्बर में… फिर कलेक्टर ने किया ये !
कबड्डी स्पर्धा के शुभारंभ अवसर पर उपस्थित लोगों के अनुरोध पर कलेक्टर और एसपी भी मैदान में दो-दो हाथ करने उतर गए। अफसरों को ‘कबड्डी-कबड्डी’ बोलते देख लोग भी खुश हो रहे थे। इसी बीच कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने एसपी डॉ अभिषेक पल्लव को ऐसी पटखनी दी कि सभी देखते रह गए।

बता दें कि कटेकल्याण ब्लाक के चिकपाल गांव में पहली बार जिले के कलेक्टर पहुंचे थे। बुधवार कोे यहां सीएएफ कैम्प का उद्घाटन भी किया गया। वहीं कलेक्टर और एसपी समेत अन्य अफसरों ने आश्रम के बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर भोजन भी किया। इस दौरान सीआरपीएफ के डीआईजी डीएन लाल, जिला पंचायत सीईओ एस. आलोक समेत अन्य अफसर मौजूद थे।

5-5 लाख के इनामी दो नक्सलियों ने किया सरेंडर
चिकपाल में खुले नए पुलिस कैंप में दो हार्डकोर नक्सलियों ने अफसरों के समक्ष आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा में शामिल होकर शांतिपूर्ण जीवन जीने का संकल्प लिया। सरेंडर करने वाले दोनों नक्सलियों एलओएस कमांडर हडमा उर्फ हरिराम उर्फ राजू मिड़कोम और जन मिलिशिया कमांडर माड़ा उर्फ हड़मा पर शासन द्वारा पांच-पांच लाख का इनाम घोषित था।
पुलिस के मुताबिक दोनों हार्डकोर नक्सली कटेकल्याण और कुआकोंडा इलाके के साथ ही सुकमा जिले के छिंदगढ़, तोंगपाल थाना क्षेत्र में बीते एक दशक से सक्रिय थे। नक्सलियों द्वारा समर्पण करने पर कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा और एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने दोनों को प्रोत्साहन स्वरूप 10-10 हजार का चेक सौंपा।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।