IAS दीपक सोनी ने कोण्डागांव कलेक्टर का कार्यभार संभाला, अफसरों को दिए ये निर्देश
कोण्डागांव @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के कोण्डागांव जिले के नव नियुक्त कलेक्टर दीपक सोनी ने सोमवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। वे जिले के 8वें कलेक्टर होंगे।
पदभार ग्रहण करने के पश्चात कलेक्टर दीपक सोनी ने कलेक्टोरेट परिसर का भ्रमण कर समस्त विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों से मुलाकात कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में जिले के सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक का आयोजन किया, जहां कलेक्टर ने जिले में संचालित गतिविधियों के बारे में संक्षिप्त जानकारी ली।
उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि जिले में पूर्व से ही योजनाओं का उत्कृष्ट संचालन किया जा रहा है। जिसे निरंतर जारी रखते हुए आपसी सहयोग से हम आगे बढ़ाना है।
इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को सर्वश्रेष्ठ कार्य कर योजनाओं एवं कार्यों के संचालन में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रोत्साहित भी किया। उन्होंने कहा कि जिले के किसी भी जनहित के मुद्दे पर सभी अधिकारी उनसे सतत संपर्क कर समाधान कर सकते हैं।
बता दें कि कलेक्टर दीपक सोनी 2011 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। इससे पूर्व वे दंतेवाड़ा और सूरजपुर जिले में बतौर कलेक्टर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वहीं पड़ोसी जिले नारायणपुर में वे जिला पंचायत सीईओ के पद पर भी कार्यरत रहे हैं।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।