IND vs PAK: केवल 8 विकेट गिरने पर कैसे ऑल आउट हो गई पाकिस्तान टीम? जानिए भारत के खिलाफ ऐसा क्या हुआ !
IND vs PAK Asia Cup: भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया एशिया कप में सुपर 4 का यह पहला मुकाबला टीम इंडिया ने बड़ी ही आसानी से जीत लिया। बारिश के चलते यह मुकाबला 2 दिन चला।
पहले दिन भारत ने 26 ओवर का मैच खेला, जिसमें भारत ने 148 रन बनाए। वहीं दूसरे दिन भारत के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली और केएल राहुल ने अपनी धुआंधार बैटिंग के जरिए भारत को 356 रन के स्कोर पर पहुंचा दिया।
विराट कोहली ने अपनी दमदार बैटिंग के जरिए 122 रन जोड़े। वही केएल राहुल ने पारी को संभालते हुए 111 रनों की पारी खेली।
माना तो यह जा रहा था कि यह मैच पूरा नहीं हो पाएगा, क्योंकि बारिश बार-बार मैच को रोक रही थी। हालांकि, बारिश के चलते थोड़ा लेट ही सही लेकिन मैच पूरा हो गया।
आईए जानते हैं कैसा रहा पाकिस्तान का हाल
इस विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम 32 ओवर में महज 128 रन पर ऑल आउट हो गई और भारत ने यह मुकाबला बहुत बड़े मार्जिन से जीत लिया।
पाकिस्तान को 228 रनों से हराकर भारत ने इतिहास रच डाला, लेकिन इस मैच में पाकिस्तान टीम के केवल आठ ही विकेट गिरे थे।
पाकिस्तान की टीम 8 विकेट गिरने के बाद ही ऑल आउट हो गई। अब लोगों का यह सवाल है कि पाकिस्तान के तो केवल आठ ही विकेट गिरे थे फिर पाकिस्तान टीम ऑल आउट कैसे हो गई।
मैच का रूल तो यही होता है की टीम के 10 विकेट गिरने पर ही टीम ऑल आउट मानी जाती है।
कैसे 8 विकेट पर ऑल आउट हुई पाकिस्तान टीम
आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि भारत के खिलाफ बॉलिंग करते समय पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हरीश रउफ और नसीम शाह को चोट लग गई, जिसके कारण वह बैटिंग करने में असमर्थ थे।
इसी वजह से ही पाकिस्तान के केवल 8 विकेट गिरने पर पूरी टीम को ऑल आउट करार दे दिया गया।
इसके पहले पाकिस्तान को एक बहुत बड़ा झटका रिजर्व के दिन लगा, जब खबर आई की हरीश रउफ की पसलियों में चोट लगी है। इस खबर ने पाकिस्तान टीम की परेशानी बढ़ा दी।
इसी तरह 49वें ओवर में कंधे में चोट लगने के बाद नसीम शाह भी बैटिंग करने में असमर्थ रहे। इस वजह से पाकिस्तान टीम को केवल 8 विकेट खोकर ही टीम को ऑल आउट होना पड़ा।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।