Honorarium Hike : राज्य के सहायक अध्यापक के लिए बड़ी खबर है। उनके मानदेय में वृद्धि की जाएगी। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। अभी तक उनके मानदेय में बढ़ोतरी नहीं हुई है।
सहायक अध्यापक सेवा शर्त नियमावली के अनुरूप शिक्षकों के मानदेय में हर साल 4% की बढ़ोतरी का प्रावधान किया गया है। नियमावली के अनुसार अभी तक उनके मानदेय में बढ़ोतरी नहीं हुई है।
CG IPS Transfer : आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर, इस जिले के एसपी का हुआ तबादला, लिस्ट जारी
शिक्षकों में आक्रोश
हालांकि मानदेय में बढ़ोतरी जनवरी महीने से की जानी थी। इससे शिक्षकों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। वर्ष 2024 के समाप्त होने में एक महीने का समय रह गया है।
विभाग द्वारा तैयारी शुरू
जनवरी 2025 में अगले वर्ष की मानदेय की बढ़ोतरी होनी है लेकिन अब तक 2024 के मानदेय को नहीं बढ़ाया गया है। स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है।
वित्त विभाग से मांगे गए मार्गदर्शन
स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा वित्त विभाग से मार्गदर्शन मांगे गए हैं। वित्त विभाग के मार्गदर्शन के अनुसार पारा शिक्षकों के मानदेय में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाएगी। मानदेय में बढ़ोतरी उनके मूल मानदेय के आधार पर की जानी है।
इस महीने से EPF भी नहीं
इसके साथ ही झारखंड के पारा शिक्षकों को इस महीने से EPF भी नहीं मिल पाएगा। ऐसे में उन्हें दोहरा नुकसान उठाना पड़ रहा है। वित्त विभाग द्वारा प्रक्रिया को शुरू किया जा सकता है। जिसके साथ ही झारखंड में पारा शिक्षकों के मानदेय में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।