शिक्षकों कर्मचारियों को बड़ा झटका लगा है। उनके वेतनमान में बढ़ोतरी नहीं की जाएगी। इसकी घोषणा राज्य सरकार द्वारा की गई है।हालांकि उनके मानदेय को बढ़ाया जाएगा।
जिसके लिए मंत्री द्वारा औपचारिक सहमति दी गई है। बता दे की औपचारिक सहमति शिक्षा मंत्री वैद्यनाथ राम द्वारा दी गई है।
विधायकों और पारा शिक्षकों के प्रतिनिधि मंडल के साथ बातचीत में मामला निकलकर सामने आया है। जिसने पारा शिक्षक सहित कर्मचारियों के वेतनमान को बढ़ाने संबंधित निर्णय को टाल दिया गया है।
मानदेय बढ़ाने पर महत्वपूर्ण फैसला
12 अगस्त को एक बार फिर से बैठक की जाएगी। जिसमें मानदेय बढ़ाने पर महत्वपूर्ण फैसला लिया जा सकता है।
बता दे कि वह वेतनमान और अन्य मांग को लेकर शिक्षा मंत्री वैद्यनाथ राम की अध्यक्षता में विधायकों और सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा कमेटी की बैठक आयोजित की गई थी।
बैठक में वेतनमान पर सरकार की ओर से बजट नहीं होने की बात कही गई थी। इसके बदले मानदेय में बढ़ोतरी पर सहमति बनी है।
वही यह भी तय किया गया है कि कर्मचारी शिक्षकों को EPF की सुविधा फिलहाल उपलब्ध नहीं कराई जाएगी।
मानदेय बढ़ोतरी को लेकर शिक्षा विभाग मुख्यमंत्री से इस मसले पर बात करेगा। जिसके बाद अंतिम निर्णय लिया जा सकता है।
शिक्षकों को चार प्रतिशत वार्षिक वेतन वृद्धि
बैठक में शिक्षकों के आकलन परीक्षा से प्रभावित 5000 से अधिक सहायक अध्यापक के त्रुटिपूर्ण उत्तर के अंक का निष्पादन करने का आदेश अकादमी काउंसिल के सचिव को दिया गया है।
वही पारा शिक्षकों को चार प्रतिशत वार्षिक वेतन वृद्धि अगले कैबिनेट से पारित करने का भी आश्वासन दिया गया है। सहायक अध्यापक को हर साल सेवा संतुष्टि की बाध्यता से मुक्ति दी गई है।
ऐसे में एक बार फिर से उनके मानदेय में इजाफा देखा जाएगा। पारा शिक्षकों के मामले में बढ़ोतरी होने के साथ ही उनके वेतन में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। झारखंड के हजारों पारा शिक्षकों को इसका सीधा लाभ मिलेगा।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।