नक्सलवाद पर गृहमंत्री अमित शाह का बड़ा बयान, बोले- BJP की सरकार आई तो CG से खत्म हो जाएगा नक्सलवाद
रायपुर @ खबर बस्तर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे। उन्होंने राजधानी रायपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की।
अमित शाह ने नक्सलवाद के मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनती है तो नक्सलवाद खत्म हो जाएगा।
शाह ने दावा किया कि देश में नक्सलवाद सिमट गया है। पहले देश के 120 जिले नक्सलवाद से प्रभावित थे। वहीं अब सिर्फ 86 जिलों में ही माओवादी घटनाएं रिपोर्ट हो रही है।
गृह मंत्री अमित शाह पहले एनएनआई के नए भवन कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके बाद दीनदयाल ऑडिटोरियम में आयोजित मोदी@20 किताब पर सेमिनार में मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए।
एनआईए के नई बिल्डिंग के उद्घाटन के बाद शाह रायपुर के ही साइंस कॉलेज स्थित दीनदयाल ऑडिटोरियम पहुंचे। यहां उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि जब से देश में मोदी सरकार आई है, वामपंथ उग्रवाद की घटनाओं में लगातार कमी आई है। मैं आपको कहना चाहता हूं कि आप छत्तीसगढ़ में सरकार बदल दो, नक्सलवाद चुटकियों में खत्म हो जाएगा।
केंद्रीय गृह मंत्री के कहा कि एनआईए ने 10 राज्यों में अपने काम का विस्तार किया है। तीन साल में 18 राज्यों में अपनी शाखाएं खोली है। देश में आम चुनाव से पहले देश के सभी राज्यों में एनआईए की ब्रांच होगी।
उन्होंने कहा 370 हटने के बाद कश्मीर में शांति दिखाई देती है। आतंकी गतिविधियां कम हुई हैं। वहां हमारा वर्चस्व दिखाई देता है। उसकी वजह है टेरर फंडिंग पर कार्रवाई। वामपंथी उग्रवाद का मूल नष्ट करने का काम मोदी सरकार ने किया है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।