सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द… बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे अधिकारी-कर्मचारी, आदेश जारी
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। सरकारी कर्मचारियों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में पदस्थ शासकीय अधिकारी-कर्मचारी बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ सकेंगे।
कर्मचारियों को अवकाश भी बिना परमिशन के नहीं मिल सकेगा। इस आशय का निर्देश जारी किया गया है।
दरअसल, राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर के द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2022-23 हेतु निर्वाचन कार्यक्रम 12 दिसम्बर 2022 को जारी किया जा चुका है। इसके साथ ही संबंधित ग्राम पंचायतों में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है।
अवकाश प्रतिबंधित
जारी आदेश के मुताबिक, जिले में त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2022-23 की प्रक्रिया समाप्त होने तक सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय कार्यालयों तथा राज्य शासन के उपक्रमों के अधिकारियों, कर्मचारियों के सभी प्रकार के अवकाश एतद् द्वारा प्रतिबंधित किये जाते हैं।
संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में अधिकारी, कर्मचारीगण बिना संबंधित अनुविभागीय अधिकारी की अनुमति के अवकाश पर प्रस्थान नहीं करेंगे तथा मुख्यालय का परित्याग नहीं करेंगे।
किसी अधिकारी, कर्मचारी द्वारा बिना अनुमति के अवकाश पर प्रस्थान करने एवं बिना अनुमति के मुख्यालय परित्याग करने पर संबंधित जिला प्रमुख, कार्यालय प्रमुख जिम्मेदार होंगे।
रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर नियुक्त
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत नंदनवार द्वारा जिले में स्थित जनपद पंचायतों में उप निर्वाचन हेतु रिटर्निंग ऑफिसर (पं.) एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर (पं.) की नियुक्ति की गई है।
जनपद पंचायत दंतेवाड़ा में रिटर्निंग ऑफिसर डॉ. कल्पना ध्रुव डिप्टी कलेक्टर एवं सीईओ जनपद पंचायत दंतेवाड़ा एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर यशोदा केतारप तहसीलदार को नियुक्त किया गया है। इनका अधिकार क्षेत्र ग्राम पंचायत कंवलनार एवं चितालंका है।
जनपद पंचायत गीदम में संतोष कुमार ध्रुर्वे तहसीलदार रिटर्निंग ऑफिसर, अमित भाटिया सीईओ जनपद पंचायत गीदम को सहायक रिटर्निंग आफिसर नियुक्त किया गया है। इनका अधिकार क्षेत्र ग्राम पंचायत मुचनार, बड़े तुमनार, बड़े सुरोखी, कारली, घोटपाल-1 है।
जनपद पंचायत कुआकोंडा में महेश कुमार कश्यप, प्रभारी तहसीलदार रिटर्निंग ऑफिसर एवं मोहनिश आनंद देवांगन सीईओ जनपद पंचायत कुआकोंडा को सहायक रिटर्निंग आफिसर पंचायत हेतु नियुक्त किया गया है। इनका अधिकार क्षेत्र ग्राम पंचायत मैलावाड़ा, हिरोली, श्यामगिरी एवं नीलावाया निर्धारित किया गया है।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।