Holiday 2024, Holidays Canceled, CG Holidays, CG Holidays 2024: अगर आप भी सरकारी विभाग में कार्यरत हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। दरअसल, राज्य सरकार ने कर्मचारियों के लिए महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है।
जारी आदेश में कहा गया है कि अब रविवार और अवकाश के दिन भी कार्यालय खुले रहेंगे और कामकाज भी होगा। इस बारे में राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के सभी कलेक्टरों को निर्देश जारी किए गए हैं।
होली के त्यौहार को छोड़कर रविवार समेत अन्य छुट्टी के दिन भी सरकारी कामकाज संचालित किया जाएगा।
आपको बता दें कि महानिरीक्षक पंजीयन एवं अधीक्षक मुद्रांक छत्तीसगढ़ के निर्देश पर बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम ने आदेश जारी कर पंजीयन कार्यालय खुला रखकर पंजीयन कार्य सम्पादित करने अफसर-कर्मियों को निर्देशित किया है।
Read More:
दरअसल, वित्तीय वर्ष 2023-2024 के अंतिम माह मार्च में अधिक पंजीयन होने की संभावना तथा जनसुविधा एवं शासकीय राजस्व संग्रहण को ध्यान में रखते पक्षकारों को अचल सम्पत्ति के क्रय-विक्रय के संव्यवहारों के दस्तावेजों के रजिस्ट्रीकरण की सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है।
16 मार्च से 31 मार्च 2024 तक (24 मार्च होलिका दहन एवं 25 मार्च होली पर्व) को छोड़कर प्रत्येक शनिवार, रविवार एवं शासकीय अवकाश के दिवस में पंजीयन कार्यालय खुला रखकर पंजीयन कार्य सम्पादित करने निर्देशित किया गया है।
यह भी पढ़ें:
देर रात्रि तक खुले रहेंगे बैंक
इसके आलावा बैंको को वित्तीय वर्ष 2023-2024 के अंतिम कार्य दिवस 31 मार्च को देर रात्रि तक चालान लेने, लेखा शीर्ष 0030 स्टाम्प एवं पंजीकरण, 800-अन्य प्राप्तियां मद के सभी चालानों को देर रात्रि या सर्वर बंद होने तक लेना सुनिश्चित करेंने का निर्देश जारी किया गया है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।