इस जिले में भारी बारिश के चलते स्कूलों में अवकाश की घोषणा, कलेक्टर ने जारी किया आदेश
जगदलपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में बीते कुछ घंटे से तेज बारिश हो रही है, जिसके चलते आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण क्षेत्र के नदी नाले भी उफान पर आ गए हैं। कई इलाकों में बाढ़ के हालात भी बन गए हैं।
भारी बारिश के चलते जिला प्रशासन ने बस्तर जिले के सभी स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया है। सोमवार को सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान से प्राप्त जानकारी के अनुसार लगातार हो रही बारिश के चलते बस्तर कलेक्टर चंदन कुमार ने सभी स्कूलों के लिए 8 अगस्त को छुट्टी घोषित करने का आदेश दिया है।
बता दें कि बस्तर संभाग के कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है। भारी बारिश के चलते निचली बस्तियों सहित कई इलाकों में पानी भर गया है।
हालात को देखते हुए बस्तर कलेक्टर चंदन कुमार ने सभी स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया है। इस बारे में आदेश भी जारी किया है।
गौरतलब है कि मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दरमियान छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग का कहना है कि अगस्त महीने के पहले सप्ताह में प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश होगी।
इन जिलों के लिए ‘रेड अलर्ट‘ जारी
मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के आधा दर्जन से ज्यादा जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में बस्तर संभाग के सातों जिले बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा, कोंडागांव, कांकेर व नारायणपुर शामिल हैं, जहां भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इन जिलों में अगले 24 घंटो में जोरदार बारिश होने का पूर्वानुमान है।
इन जिलों के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान कई जिलों में भारी बससात होने की चेतावनी दी है। बस्तर, दंतेवाडा, बीजापुर, सुकमा, कोंडागांव, कांकेर, नाराणपुर, धमतरी व गरियाबंद में गरज चमक के साथ तेज वर्षा होने की संभावना है। इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।