Holiday Cancelled: लोक सभा चुनाव 2024 के चलते पूरे देश में आचार संहिता लागू है। अब से कुछ ही दिन बाद 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होना है। इसे लेकर तैयारियां भी जोरों पर चल रही है।
आम चुनाव को देखते हुए सभी राज्यों में सरकारी कर्मचारियों व अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है। जिन कर्मचारियों की चुनाव में ड्यूटी लगी है उन्हें बिना कलेक्टर की अनुमति के अवकाश नहीं मिलेगा।
इसे लेकर आदेश भी जारी किए जा चुके हैं। इसी बीच एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है, जिसमें कहा गया है कि रविवार और अवकाश के दिन में भी सरकारी दफ्तर खुले रहेंगे और कामकाज भी संचालित किया जाएगा।
दरअसल, नागरिकों की सुविधा के लिए यह निर्णय लिया गया है। अब छुट्टी के दिन भी आम जनता सरकारी विभाग से जुड़ा अपना काम कर सकती है।
बता दें कि पटना नगर निगम ने शहर की जनता की सुविधा के लिए एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है। अब होल्डिंग टैक्स और कचरा शुल्क जमा करने के लिए नगर निगम के काउंटर रविवार और अवकाश के दिनों में भी खुले रहेंगे।
यह भी पढ़ें:
ऐसे में अब पटनावासियों को होल्डिंग टैक्स और कचरा शुल्क जमा करने के लिए लंबी कतारों में घंटों खड़े रहने की जरूरत नहीं है। नगर निगम ने लोगों की सुविधा के लिए रविवार और सार्वजनिक छुट्टियों को भी टैक्स काउंटर खुले रखने का फैसला किया है।
बताया गया है कि यह सुविधा 30 जून 2024 तक जारी रहेगी। इस दौरान लोग अपना शुल्क जमा कर सकते हैं। इतना ही नहीं, समय सीमा के अंदर टैक्स जमा करने पर लोगों को 5% की छूट भी मिलेगी।
नगर निगम आयुक्त ने बताया कि “यह पहल उन लोगों के लिए फायदेमंद होगी जो व्यस्त रहने के कारण सप्ताह के दिनों में टैक्स जमा नहीं कर पाते हैं।”
यह भी पढ़ें:
Holiday News: छुट्टी की घोषणा, अवकाश का आदेश जारी, छात्राओं के लिए बड़ी राहत, मिलेगा अवकाश का लाभ
बता दें कि सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक सभी टैक्स काउंटर खुले रहेंगे।
ऑनलाइन भुगतान की सुविधा
- जो लोग घर बैठे ही भुगतान करना चाहते हैं, उनके लिए नगर निगम की वेबसाइट https://www.pmc.bihar.gov.in/Home.aspx या https://pmcptax.bihar.gov.in/pmc/public पर जाकर ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं।
- PhonePe, Paytm, Google Pay जैसे सभी ऑनलाइन पेमेंट माध्यमों का उपयोग भी किया जा सकता है।
महत्वपूर्ण तारीखें
- अप्रैल से 30 जून: 5% छूट
- जुलाई से 30 सितंबर: कोई छूट या जुर्माना नहीं
- अक्टूबर से 31 मार्च: 1.5% जुर्माना
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।