Hero Mavrick 440 Bike Launched India With 440cc Engine And 27 BHP: हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में अपनी सबसे दमदार बाइक Mavrick 440 लॉन्च कर दी है।
जयपुर की इस कंपनी ने इसे तीन वैरिएंट में पेश किया है और बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। तो चलिए, जानते हैं इसकी खासियतें।

Mavrick 440 बाइक: फीचर्स में सीधे Harley को टक्कर
Hero Mavrick 440 उसी प्लेटफॉर्म पर बनी है जिस पर Harley-Davidson X440। यानी हीरो कम कीमत में ढेर सारे फीचर्स और शानदार डिजाइन दे रही है। पर हार्ले के उलट, Mavrick क्रूजर से ज्यादा रोडस्टर जैसी दिखती है।
इसे पांच रंगों में यानी आर्कटिक व्हाइट, फीयरलेस रेड, सेलेस्टियल ब्लू, फैंटम ब्लैक और एनिग्मा ब्लैक इनमें पेश किया गया है। आखिरी दो रंग टॉप वैरिएंट के लिए खास हैं।
Mavrick 440 बाइक: दमदार परफॉरमेंस और आरामदायक राइड
नई Hero Mavrick 440 में 440cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन है, जो 27bhp की पावर और 36Nm का टॉर्क देता है। ये 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है और इसे ट्रेलिस फ्रेम में फिट किया गया है।
X440 के USD फोर्क और ट्विन शॉक सेटअप के उलट Mavrick 440 में टेलीस्कोपिक फोर्क और ट्विन शॉक एब्जॉर्बर का सस्पेंशन सेटअप है।
इसमें आगे 320mm और पीछे 240mm डिस्क ब्रेक हैं, जो डुअल-चैनल ABS से लैस हैं। ये ब्रेकिंग हार्डवेयर 17-इंच के पहियों पर लगा है, जिनमें आगे 110/70 और पीछे 150/60 टायर लगे हैं।
बेस मॉडल में स्पोक व्हील हैं, जबकि मिड और टॉप स्पेसिफिकेशन ट्रिम्स में अलॉय व्हील मिलते हैं।
Mavrick 440 बाइक में फीचर्स की भरमार
Hero Mavrick 440 LED लाइटिंग, पूरी तरह से डिजिटल कंसोल (स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, नेविगेशन, SMS और कॉल अलर्ट के साथ) से लैस है।
ब्लूटूथ कनेक्टिविटी केवल टॉप वैरिएंट में मिलती है। अतिरिक्त सुविधा के लिए इसमें एक टाइप सी चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है।
Mavrick 440 बाइक की कीमत और ऑफर
हीरो ने Mavrick 440 की कीमत बेस मॉडल के लिए 1,99,000 रुपये, मिड के लिए 2,14,000 रुपये और टॉप ट्रिम के लिए 2,24,000 रुपये (सभी एक्स-शोरूम, पूरे भारत में) रखी है।
तुलना के लिए, हार्ले डेविडसन X440 की कीमत बेस वेरिएंट के लिए 2,39,500 रुपये से शुरू होती है।
हीरो मोटोकॉर्प ने 15 मार्च 2024 तक ‘वेलकम टू द मैवरिक क्लब’ ऑफर भी लॉन्च किया है और 10,000 रुपये मूल्य के एक्सेसरीज और मर्चेंडाइज वाला एक कस्टमाइज्ड Mavrick किट दे रही है।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।