#बस्तर में #जवानों के लिए ‘जीवनरक्षक’ बन रहा #चौपर, नक्सल #ऑपरेशन में #इस तरह हो रहा बेहतर #इस्तेमाल
दंतेवाड़ा/जगदलपुर @ खबर बस्तर। आईईडी ब्लास्ट और नक्सली हमले के दौरान सुरक्षा बलों के लिए सबसे बड़ी चुनौती होती है घायल जवानों को मौके से निकालना और इन्हें फौरन इलाज मुहैया कराना। ऐसे हालात में पुलिस व सेना के हेलीकॉप्टर जख्मी जवानों के लिए किसी फरिश्ते से कम नहीं है।
बस्तर की विषम परिस्थतियों के मद्देनजर पुलिस अधिकारियों ने हाल के दिनों में नक्सल ऑपरेशन के दौरान चौपर का बेहतर इस्तेमाल किया है। हेलीकॉप्टर की मदद से जवानों की जिंदगी बचाने में जहां कामयाबी मिली वहीं पुलिस की इस तत्परता से बस्तर के बीहड़ों में तैनात जवानों का मनोबल भी बढ़ा है।
केस-1
रविवार को भी ऐसा ही एक मौका आया जब दंतेवाड़ा के पोटाली में हुए आईईडी ब्लास्ट में जख्मी जवान को रेस्क्यू करना था। इस बात की सूचना जैसे ही बस्तर आईजी सुंदरराज पी. को मिली उन्होंने बिना एक पल गंवाए हेलीकॉप्टर मौके पर रवाना करने के निर्देश दिए।
यह खबर पढ़ें…
मतदान से पहले दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, CAF का जवान घायलhttps://t.co/wcC0GUYDwf
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) February 2, 2020
दरअसल, घटना के वक्त वे खुद चौपर से बीजापुर से जगदलपुर की ओर लौट रहे थे। ब्लास्ट में जवान के घायल होने की सूचना मिलते ही वे जगदलपुर जाने के बजाय स्वयं मौके पर पहुंचे और हेलीकॉप्टर की मदद से घायल जवान को एयर लिफ्ट कर जगदलपुर लाया गया। यहां से जख्मी जवान को रायपुर रेफर किया गया है।
केस-2
नारायणपुर के छोटे डोंगर कड़ेनार कैम्प से 28 दिसंबर 2019 को डीआरजी की पार्टी कड़ेमेटा की ओर आरओपी ड्यूटी पर निकली थी। इसी दौरान नक्सलियों ने जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस घटना में जवान सियाराम दुग्गा गंभीर रूप से घायल हो गया था। इसे चौपर की मदद से फौरन रायपुर रेफर किया गया। जहां बेहतर इलाज के बाद वह अब सकुशल लौट आया है।
जवानों की जान बचाना अहम
बस्तर संभाग में आए दिन बम धमाके और मुठभेड़ की खबरें आती रहती है। ऐसी घटनाओं में घायल जवानों को घने जंगलों और दुर्गम रास्तों से निकालकर समय पर अस्पताल पहुंचाना बेहद चुनौतीपूर्ण होता है। समय पर इलाज नहीं मिलने से कई बार जवानों की जान पर भी बन आती है।
यह खबर पढ़ें…
वोट के बदले नेताजी ने बांटा था मुर्गा, मुफ्त का माल समझकर ऐसे खाया कि बुजुर्ग के गले में फंस गई हड्डी!https://t.co/ZmKprsEoXg
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) February 1, 2020
इस बारे में बस्तर आईजी सुंदरराज पी. बताते हैं कि नक्सली हमले या फिर विस्फोट के दौरान जवानों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता होती है। ऐसे मौकों पर जख्मी जवानों को मौके से निकालने में हेलीकॉप्टर काफी मददगार साबित होते हैं।
आईजी के मुताबिक अभी बस्तर पुलिस के पास सेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर के अलावा एक अन्य चौपर भी है। नक्सल ऑपरेशन के दौरान इनकी मदद से अब तक कई जवानों को नई जिंदगी मिल चुकी है। पुलिस के इस प्रयास से जवानों का मनोबल भी बढ़ता है और वे अपने कर्तव्यों पर डटे रहते हैं।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।