जगदलपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मानसूनी बारिश ने रफ्तार पकड़ ली है। इधर, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के भीतर बस्तर संभाग में भारी बारिश की चेतावनी दी है।
रायपुर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने ‘यलो अलर्ट’ जारी करते हुए सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 24 घंटे में बस्तर जिले के अलावा बीजापुर, सुकमा और कांकेर जिले में तेज बारिश हो सकती है। इस बारे में आपदा प्रबंधन समेत सभी जिलों को सूचना दी जा चुकी है।
रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि छत्तीसगढ़ में इस समय मानसून सबसे मजबूत इस स्थिति में है। ऐसे में राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में अच्छी बारिश होने की संभावना है। वहीं बस्तर संभाग के कई जिलों में तेज बारिश होने के आसार हैं।
बता दें कि जुलाई महीने में बस्तर में खंड वर्षा ही हुई अधिक है। सावन महीना शुरू होने के बावजूद अल्पवर्षा से परेशान किसान बरसात का इंतजार कर रहे थे। हालांकि, बस्तर के कई इलाकों में गुरूवार दोपहर बाद से बारिश शुरू हुई और देर रात तक रुक-रुक कर होती रही।
मौसम विज्ञान केंद्र के आंकड़ों के अनुसार बस्तर में अब तक 600 मिमी से ज्यादा बारिश हो चुकी है। हालांकि, अभी तक झड़ी लगने जैसे हालात नहीं बन पाए हैं, जबकि अमूमन जुलाई में यहां अच्छी बारिश होती रही है। इस बार वर्षा अपेक्षाकृत कम रहने से किसानों के चेहरों पर भी मायूसी बनी हुई है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।