रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में बस्तर से लेकर सरगुजा संभाग में लगातार हो रही तेज बारिश के बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है। इसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर एतहियात बरतने को कहा है।
बता दें कि मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी दी है। विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक छग के 9 जिलों में अगले 48 घंटों में भारी बारिश की संभावना है।
यह भी पढ़ें : इंद्रावती नदी के बीच मझधार में फंसी ग्रामीणों से भरी मोटर बोट… 4 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बचाई गई लोगों की जान
इन जिलों के लिए ‘रेड अलर्ट‘ जारी…
- बालोद
- धमतरी
- गरियाबंद
- कांकेर
- कोंडागांव
- बस्तर
- नारायणपुर
- बीजापुर
- दंतेवाड़ा
इसके अलावा विभाग ने रायपुर, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, बलौदा बाजार, दुर्ग, राजनांदगांव, बालोद, धमतरी और महासमुंद को लेकर ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है। इन जिलों में भी कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हो सकती है।
यह भी पढ़ें : भरी बारिश में डीआरजी के जवानों ने नक्सली कैम्प में किया अटैक… 2 माओवादी ढेर, हथियार बरामद
गौरतलब है कि सोमवार को राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हुई। वहीं बस्तर संभाग तो पूरी तरह बारिश से सराबोर रहा। यहां दिनभर ऐसी झड़ी लगी कि नदी-नालों से लेकर घरों व कालोनियों में पानी भर गया। इंद्रावती व शबरी नदी का जलस्तर बढ़ने से दर्जनों गांव टापू में तब्दील हो गए।
खबर बस्तर के telegram ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए…
इधर, मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के मद्देनजर बीजापुर व सुकमा जिलों में 30 व 31 जुलाई को सभी स्कूलों व आंगनबाड़ियों में अवकाश की घोषणा कर दी गई है। वहीं मुख्यंत्री भूपेश बघेल का दो दिवसीय बस्तर प्रवास भी भारी बारिश के चलते रद्द किया गया है।
खबर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए…
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।