छत्तीसगढ़ में मानसून सक्रिय, कल भारी बारिश की चेतावनी… बरसात के साथ कई जिलों में बिजली गिरने की आशंका!
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में दक्षिण-पश्चिम मानसून अब पूरी तरह सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मानसून ने दस्तक दे दी है।
मौसम विभाग ने मंगलवार 21 जून को प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की चेतावनी जारी की है। कल कई जिलों में जोरदार बारिश के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है।
बता दें कि मानसून ने 15 जून की रात बस्तर से प्रदेश में प्रवेश किया था। 16 जून को वह दुर्ग तक पहुंच गया। 19 जून की सुबह 8 बजे तक वह दुर्ग में ही अटका रहा था। मौसम विभाग ने मंगलवार को एक-दो स्थानों पर भारी बरसात की चेतावनी दी है।
मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम मानसून की उत्तरी सीमा पोरबंदर, बडौदा, शिवपुरी, रीवा, चुर्क तक पहुंच गई है यानी यह छत्तीसगढ़ की सीमाओं को पार कर उत्तर-प्रदेश, बिहार तक पहुंच गई है। इस दो स्थानीय मौसमी तंत्र भी सक्रिय हुए हैं।
एक पूर्व-पश्चिम द्रोणिका पश्चिम उत्तर प्रदेश से बांग्लादेश तक स्थित है। वहीं एक द्रोणिका दक्षिण छत्तीसगढ़ से दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश तक विस्तारित है। इसके प्रभाव से प्रदेश में 21 जून को अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।
प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ बिजली गिरने तथा भारी वर्षा होने का अनुमान है। इधर, बस्तर में सोमवार शाम से ही बारिश हो रही है जिसके चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।