स्वास्थ्य मंत्री TS सिंहदेव पहुंचे बस्तर, 12 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया
जगदलपुर @ खबर बस्तर। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव गुरुवार को जगदलपुर के तीन दिवसीय प्रवास पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने डिमरापाल के मेडिकल कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम में बस्तर वासियों को लगभग 12 करोड़ 65 लाख रुपए के 14 विकास कार्यों की सौगात दी।
टीएस सिंहदेव रायपुर से जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उनका कार्यकर्तओं व जनप्रतिनिधियों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। एयरपोर्ट से टीएस बाबा सीधे डिमरापाल मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना हुए।
मेडिकल कॉलेज पहुंचकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ऑपरेशन थियेटर, डेंगू वार्ड, नवजात शिशु वार्ड, गहन चिकित्सा कक्ष का जायजा लिया और डाॅक्टरों से मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
आज शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, जगदलपुर में निर्मित वैक्सीनेशन सेंटर का उद्घाटन कर उपस्थित विभागीय अधिकारियों एवं जन-प्रतिनिधियों के प्रति शुभकामनाएं व्यक्त कीं।
मुझे विश्वास है कि यह वैक्सीनेशन सेंटर क्षेत्रवासियों के लिए अवश्य ही सहायक सिद्ध होगा। pic.twitter.com/iCRcuZiv7L— T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) September 15, 2022
सिंहदेव ने मेडिकल कॉलेज में मरीजों से मुलाकात कर उनका हाल जाना। उन्होंने मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में मॉडल वैक्सीनेशन कक्ष का भी शुभारंभ किया।
बस्तर को मिली ये सौगातें
टीएस सिंह देव मेडिकल कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां उन्होंने बस्तर वासियों को पौने 13 करोड़ रुपयों के विकास कार्यों की सौगात दी।
उन्होंने 7 करोड़ 35 लाख रुपए के 8 कार्यों का भूमिपूजन और 5 करोड़ 30 लाख रुपए के 6 कार्यों का लोकार्पण किया। इसमें मेडिकल कॉलेज परिसर में डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से बनने वाला ट्रामा सेंटर भी शामिल है।
सिंहदेव ने दंतेवाड़ा जिले में 2 करोड़ 55 लाख रूपए की लागत से आयुष पाॅली क्लिनिक और 74 लाख से अधिक राशि से जिला अस्पताल परिसर में 20 बिस्तर का आइसोलेशन वार्ड की सौगत दी। वही बीजापुर जिले के उसूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगभग 37 लाख रूपए की लागत से 10 बिस्तर का आइसोलेशन वार्ड का भूमिपूजन किया।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।