बीजापुर @ खबर बस्तर। जिले में सलवा जुड़म की हिंसा के चलते 14 साल पहले बंद स्कूलों को खोलने की प्रकिया शुरू कर दी है। फिलहाल 12 स्कूलों को खोल दिया गया है। बुधवार को यहां आला नेताओं और अफसरों की मौजूदगी में ज्ञानदूतों की नियुक्ति की गई।
यहां कलेक्टोरेट परिसर में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, सांसद दीपक बैज, बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं विधायक विक्रम शाह मण्डावी के अलावा कलेक्टर केडी कुुंजाम की मौजूदगी में इसकी औपचारिक घोषणा की गई। जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने इसे अच्छी पहल बताते विधायक एवं कलेक्टर को धन्यवाद दिया।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिले में डाॅक्टरों और शिक्षकों की नियुक्ति में राशि की कमी नहीं आने दी जाएगी। डीएमएफ से इसकी व्यवस्था की जाएगी। स्कूलों के फिर से खुलने से सुखद परिणाम सामने आएंगे। सीएम भूपेश बघेल की भी यही सोच है कि बीजापुर सरीखे जिलों का तेजी से विकास हो।
इस मौके पर विधायक विक्रम मण्डावी ने कहा कि जिले में कुछ कारणों से करीब 250 स्कूल बंद हो गए थे। इन्हें एक एक कर शुरू किया जा रहा है। इन स्कूलों में ज्ञानदूत के रूप में गांव के ही पढ़े लिखे युवाओं की नियुक्ति की जा रही है। विधायक विक्रम मण्डावी ने कहा कि स्पोर्ट्स अकादमी के बच्चों ने देश विदेश में नाम कमाया है। वे खेल जारी रखें और उन्हें हर सुविधा दी जाएगी।
इस अवसर पर कलेक्टर केडी कुंजाम ने कहा कि अंदरूनी गांव के लोग खुद स्कूल खुलवाने की मांग को लेकर आ रहे हैं। सोच बदली है और यहीं विकास का पैमाना है। अब ऐसे अंदरूनी गांवों में शिक्षा का माहौल तैयार होगा। इस मौके पर ज्ञानदूतों को नियुक्ति पत्र दिए गए। वहीं अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया।
Read More : जब कलेक्टर ने SP को दी पटखनी तो देखते रह गए लोग… कबड्डी के मैदान में दिखा IAS और IPS के बीच रोचक मुकाबला !
कार्यक्रम का संचालन बीईओ मो जाकिर खान ने किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ पोषणलाल चंद्राकर, डीएफओ बीके साहू, एसडीएम डाॅ हेमेन्द्र भूआर्य, जिला पंचायत उपाध्यक्ष शंकर कुड़ियम, सदस्य नीना रावतिया उद्दे, कमलेश कारम, कांग्रेस नेता लच्छू राम, बब्बू राठी एवं बड़ी संख्या में शिक्षक एवं विद्यार्थी मौजूद थे।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।