Salary Payment: शिक्षकों कर्मचारियों के लिए दिवाली खुशियों से भरा रहने वाला है।
राज्य सरकार द्वारा शिक्षकों को 3 महीने के वेतन मानदेय का भुगतान करने की आदेश जारी कर दिए गए हैं। आदेश जारी होने के साथ ही शिक्षक कर्मचारियों को उनके 3 महीने के वेतन का भुगतान किया जाएगा।
अगस्त सितंबर और अक्टूबर की सैलरी दिवाली से पहले उन्हें मिलने वाली है। बता दे कि इससे पहले लगातार उन्हें 3 महीने की सैलरी का भुगतान नहीं किया गया था। जिससे अतिथि शिक्षकों को आर्थिक संकट उठाना पड़ रहा था।
28 अक्टूबर तक वेतन का भुगतान
वही सैलरी नहीं आने से अतिथि शिक्षक सरकार से नाराज चल रहे थे। अब राज्य सरकार द्वारा आदेश जारी होने के साथ उन्हें 28 अक्टूबर तक वेतन का भुगतान किया जाएगा। सीएम ने घोषणा की एक ही दिवाली से पहले कर्मचारियों को वेतन दे दी जाएगी।
28 अक्टूबर तक सैलरी देने की आदेश जारी किए गए थे। सीएम की घोषणा के बाद अतिथि शिक्षकों के बीच इस बात को लेकर चर्चा थी कि उनकी सैलरी कब तक आएगी?
3 महीने से रुके वेतन की वजह से कर्मी परेशान थे, जिसपर अब सरकार ने उनकी परेशानी हल कर दी है।
अतिथि शिक्षकों के लिए 211 करोड रुपए का आवंटन
इसके लिए प्रदेश सरकार ने अतिथि शिक्षकों के लिए 211 करोड रुपए का आवंटन किया है। स्कूल शिक्षा विभाग के लोक शिक्षण संचनालय ने अगस्त सितंबर अक्टूबर के मानदेय भुगतान के लिए राशि आवंटित की है।
कहा गया है की दिवाली से पहले सभी अतिथि शिक्षकों को उनके वेतन दिए जाएंगे। वहीं अतिथि शिक्षक ने पहले कहा था कि तत्कालीन सरकार ने हमें नियमित करने का वादा किया था लेकिन इसके लिए कोई आदेश जारी नहीं किया गया।
तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश में अतिथि शिक्षकों को नियमित करने के साथ प्रमोशन देने का भी वादा किया था।
एक साल भी चुके हैं लेकिन अब तक सरकार द्वारा ऐसा कोई ध्यान नहीं दिया गया है। वही फिलहाल उनके बगैर वेतन के भुगतान करने के आदेश जारी किए गए हैं।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।