GST Council Meeting: नई दिल्ली में जीएसटी काउंसिल की बैठक आयोजित की गई थी। इसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। हालांकि इस फैसले से एक तरफ जहां आम जनता को बड़ा नुकसान हो सकता है। वहीं कुछ महत्वपूर्ण फैसले से लोगों को राहत मिलेगी।
एक तरफ जहां ₹2000 से अधिक के ट्रांजैक्शन पर 18% जीएसटी का भुगतान करना होगा। वही कैंसर दवाई पर राहत देने जैसे निर्देश दिए गए हैं। कई सुझाव भी पेश किए गए थे। जिस पर अगली बैठक में चर्चा की जाएगी।
दो नए जिऐओं को मंजूरी
बैठक में के तहत दो नए जिऐओं को मंजूरी दी गई है। जिनमें से एक चिकित्सा और स्वास्थ्य बीमा पर है। बिहार के उपमुख्यमंत्री को इसकी अध्यक्षता दी गई है।
वहीं दूसरे जिऐओं कंपनसेशन शेस से संबंधित है। अक्टूबर के अंत में जीमो द्वारा रिपोर्ट पेश की जाएगी। जिसमें नवंबर में होने वाली बैठक में निर्णय लिया जाएगा।
इन टैक्स में कटौती
जीएसटी काउंसिल ने कार की सीट पर टैक्स रेट बढ़ा दिए जीएसटी दर 18% से 28% कर दी गई है। बैठक के बाद कार की सीट महंगी हो चुकी है। इसके साथ ही कैंसर मरीजों को राहत दी गई है। कैंसर दवाई पर जीएसटी दरों को 12% से घटकर 5% कर दिया गया है।
वही नमकीन पर भी जीएसटी को घटाने का निर्णय बैठक में लिया गया है। अब इस पर जीएसटी 18% से घटकर 12% किया गया है। तीर्थ यात्रा पर जीएसटी को घटकर 5% कर दिया गया है।
जबकि पैसेंजर हेलीकॉप्टर के लिए भी जीएसटी को घटकर 5% किया गया है। हालांकि चार्टर फ्लाइट के लिए जीएसटी 18% निर्धारित की गई है।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।