लाॅक डाउन: सरकारी मिड डे मिल अब बच्चों के घरों तक पहुंचने लगा, दुर्गम इलाकों में भी जा रहे शिक्षक
पंकज दाऊद @ बीजापुर। लाॅक डाऊन के मद्देनजर अब स्कूली बच्चों को उनके घरों तक सूखा राशन पहुंचाया जा रहा है। अब तक करीब तीन हजार बच्चों तक राषन पहुंचा दिया गया है।
बीईओ मो जाकिर खान ने बताया कि सूखे राशन का वितरण शुक्रवार से शुरू किया गया है। ब्लाॅक में 9962 विद्यार्थी हैं और पहले दिन करीब तीन हजार बच्चों तक सूखा राशन पहुंचाया गया। दो तीन दिनों में सभी बच्चों तक राशन पहुंच जाएगा।
Read More:
निजामुद्दीन मरकज में शामिल बीजापुर के चार युवकों को 28 दिन के कोरोन्टाइन में रखा गया, वापसी के बाद खबर नहीं दी तो होगी कार्रवाई! https://t.co/hKTr0A4NRL
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) April 1, 2020
कलेक्टर केडी कुंजाम के निर्देश पर सूखे राशन का वितरण किया जा रहा है। कडेर, कैका, जारगोया, मैलावाड़ा समेत कई अंदरूनी गांवों तक शिक्षकों ने जाकर राशन दिया। स्कूलों में भी राशन का वितरण किया जा रहा है।
बीजापुर ब्लाॅक में मिड डे मिल वाले 161 स्कूल और आश्रम हैं। यहां 100 प्रायमरी स्कूल, 29 मिडिल स्कूल, 21 आश्रम, 6 पोटा केबिन, 2 कस्तूरबा विद्यालय, 1-1 एकलव्य एवं डीएवी स्कूल हैं। शिक्षक, स्व सहायता समूहों की महिलाएं एव रसाईये राशन का वितरण करने घर-घर जा रहे हैं। हर स्कूल के लिए एक टीम बनाई गई है।
Read More:
बचेली मस्जिद में मिले तब्लीगी जमात के 12 लोग, प्रशासन ने सभी को आईसोलेशन में रखा, निगरानी की जा रही https://t.co/5TBZUiECh9
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) April 2, 2020
बीईओ जाकिर खान ने बताया कि प्रायमरी के बच्चे को चार किलो चावल व 800 ग्राम दाल दिया जा रहा है जबकि मिडिल स्कूल के बच्चे को 6 किलो चावल और 1200 ग्राम दाल दिया जा रहा है। ये 40 दिनों के लिए दिया गया है।
कोरोना को लेकर होने लगी मुनादी
ब्लाॅक स्तर पर मुनादी के लिए जनपद सीईओ से कहा गया है जबकि नगरीय क्षेत्र में सीएमओ मुनादी करवा रहे हैं। पंचायत स्तर पर सचिव, संकुल स्तर पर सीएसी एवं ब्लाॅक स्तर पर बीईओ वितरण की माॅनिटरिंग कर रहे हैं। बीईओ जाकिर खान ने बताया कि गांवों में कोरोना बीमारी और इसके खतरे के बारे में बताया जा रहा है और किस तरह सावधानी बरतनी है, इसकी भी जानकारी दी जा रही है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।