Loan: अब बिना किसी झंझट के मिलेगा लोन, Google Pay यूज़र्स के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी, जानिए कैसे करें अप्लाई
Google Pay Loan Update: दोस्तों, गूगल (Google) दुनिया भर की टॉप कंपनियों में से एक है। हाल ही में गूगल फॉर इंडिया ने दिवाली से पहले कई बड़े ऐलान किये हैं। जिसमे एक यह है कि अब गूगल पे (Google Pay) के जरिए लोन की सुविधा दी जाएगी।
जिस तरह से मार्केट में लगातार फर्जी लोन एप (Loan App) बढ़ती जा रही है उसे चीज को ध्यान में रखते हुए अब गूगल कंपनी की तरफ से यह फैसला लिया गया है। इसके जरिये कस्टमर छोटे-मोटे लोन गूगल पे की मदद से ही ले पाएगा।
Google कंपनी ने इन छोटे लोन्स को “सैशे” लोन नाम दिया है और इस लोन का फायदा Google Pay के जरिए उठाया जा सकता है।
Read More:
Hero की ये बाइक खरीदने का सबसे अच्छा मौका, 70 kmpl की माइलेज और कीमत बेहद कमhttps://t.co/ja5iQs0x1d
— Khabar Bastar (@khabarbastar) October 20, 2023
Google india का गूगल पे के माध्यम से लोन उपलब्ध करवाने की सुविधा शुरू करने के पीछे का उदेश्य यह है की आज के समय में बहुत सारे कारोबारी को छोटे-मोटे लोन की आवश्यकता पड़ती ही है।
इस वजह से अब गूगल पे की मदद से आप ₹15000 तक का लोन बड़ी आसानी से ले सकते हैं और उसका भुगतान भी 111 रुपए की मंथली EMI के आधार पर कर पाएंगे।
गूगल के इस फैसले के बाद उन एप्लीकेशन से मुक्ति मिल जाएगी जो मार्केट में लोगों के साथ फर्जीवाड़ा कर रही है लोन देने के नाम पर पहले लोगों से पैसे एठ लिए जाते हैं बाद में उन्हें लोन भी नहीं मिल पाता है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गूगल डायरेक्ट आपको अपनी जेब से लोन नहीं देने वाला है इसके लिए गूगल ने थर्ड पार्टी यानी की बैंकों के साथ टायर उप (Tie Up) किया है गूगल कंपनी केवल मीडियम के तौर पर काम करने वाली हैं।
Read More:
SBI की इस योजना से बेटी की शादी के समय मिलेंगे 22 लाख, जानिए अप्लाई करने का पूरा तरीकाhttps://t.co/xJs9qcTw1X
— Khabar Bastar (@khabarbastar) October 19, 2023
अगर गूगल के पार्टनर्स क्लाइंट्स की बात की जाए तो इनमें डीएमआई फाइनेंस (DMI Finance), ईपेलेटर (ePaylater), आईसीआईसीआई (ICICI), एक्सिक्स बैंक (Axis Bank) है।
Our experience with merchants has taught us that they often need smaller loans and simpler repayment options.
To meet this need, sachet loans on Google Pay with @DMIFinance will provide flexibility and convenience to SMBs, with loans starting at just 15,000 rupees and can be… pic.twitter.com/SehpcQomCA
— Google India (@GoogleIndia) October 19, 2023
गूगल पे के माध्यम से लोन की सुविधा उपलब्ध करवाने के साथ-साथ ही Pixel 8 की मैन्युफैक्चरिंग भारत में किये जाने की घोषणा भी की गई है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।