Google Blue Tick, Google Paid Up, Google Verified Website : आज के समय में गूगल एक पापुलर सर्च इंजन है। अगर गूगल अपनी पॉलिसी में कुछ बदलाव करता है तो इसका असर पूरे इंटरनेट के दुनिया पर देखने को मिलता है।
ऐसा ही एक नया बदलाव गूगल करने जा रहा है। जिससे गूगल वेबसाइट को वेरीफाई किया जाएगा।
ऐसे में यदि आप एप्पल जैसी वेबसाइट को सर्च करते हैं तो रियल एप्पल वेबसाइट के आगे ब्लू टिक मार्क आ जाएगा। जिससे फर्जी वेबसाइट की पहचान हो सकेगी।
फर्जी वेबसाइट पर रोक लगाने के लिए प्रक्रिया तैयार
गूगल द्वारा फर्जी वेबसाइट पर रोक लगाने के लिए यह प्रक्रिया तैयार की जा रही है। इसके लिए सर्विस पेड जैसी खबर भी सामने आ रही है।
ऐसे में सवाल थे कि क्या गूगल के वेरिफिकेशन को भी पेड़ अप वर्जन से जोड़ा जा सकता है। जिस पर अब गूगल ने स्पष्टीकरण दिया है।
गूगल अपनी सर्विस को नहीं कर रहा पेड अप?
गूगल अपनी सर्विस को पेड अप नहीं कर रहा है। गूगल की तरफ से केवल चुनिंदा वेबसाइट को वेरीफाई किया जा रहा है। जिससे लोग फर्जी वेबसाइट से बच सके।
ऐसे में एप्पल, माइक्रोसॉफ्ट जैसी बड़ी वेबसाइट से फर्जीबाड़ा ना हो सके। इसके लिए इन वेबसाइट के आगे ब्लू टिक लगाई जा रही है
सर्च के लिए नया वेरिफिकेशन फीचर तैयार
गूगल की ओर से सर्च के लिए नया वेरिफिकेशन फीचर तैयार किया गया है।इसकी मदद से यूजर को फर्जी वेबसाइट पर क्लिक करने से बचाया जा सकेगा।
गूगल की ओर से शुरुआत में एप्पल मेटा और माइक्रोसॉफ्ट जैसी वेबसाइट को ब्लू टिक मार्क दिया जा रहा है।
रिपोर्ट के अनुसार इस चेक मार्क के साथ एक मैसेज दिखेगा जो बताए की वेबसाइट इस्तेमाल के लिए सुरक्षित है। बता दे की एलन मस्क की तरफ से ट्विटर को वेरीफाई करना शुरू किया गया था। जिसे आज X के नाम से जाना जाता है।
एलन मस्क का कहना था कि इससे फर्जी X सैंडल की पहचान हो सकेगी। हालांकि यूजर से चार्ज लिया जाने लगा है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।