#कोरोना संकट में ‘#कैश’ देने लगा #बकरा ! एक से #दो हजार #महंगा हुआ, #कसाइयों ने भी #रेट बढ़ा #दिया
पंकज दाऊद @ बीजापुर। गांव के पशुपालकों के लिए कोरोना संकट में लाॅकडाउन के चलते तंग माली हालत के बीच बकरे एक वरदान साबित हुए हैं। उन्हें इस संकटकाल में भी बकरीद के कारण अधिक दाम मिलने लगा है। इधर, कसाइयों ने भी बकरा काटने का रेट 300 से 400 रूपए बढ़ा दिया है।
मुस्लिम जमात के लोग कुर्बानी का बकरा लेने जिला मुख्यालय के आसपास बसे गांवों की ओर रूख करते हैं। तोड़का, कोईटपाल, तुमनार, पापनपाल, चेंरकंटी, कड़ेनार, पालनार, गंगालूर, रेड्डी, पेदाजोजेर, चिन्नाजोजेर आदि गांवों में किसान बकरे पालते और बेचते हैं।
कोरोना के चलते गांव में मजदूरी करने वाले लोग परेशान हैं। किसानों को खाद एवं कीटनाशक के लिए पैसे की जरूरत अभी है। इस साल अल्पवर्षा एवं खण्डवर्षा को ले किसान एवं पशुपालक फिक्रमंद हैं। पालनार से चेरपाल बकरे बेचने आए किसान सोमलू ताती ने बताया कि पानी कम बरसने से चिंता खाए जा रही है।
इधर, गांवों में बाहरी लोगों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है। उन्हें खेती के लिए नगद राशि की जरूरत है। सरकारी कामधाम ठप पड़ा है और गरीब मजदूरों को मजदूरी नहीं मिल रही है। अभी कैश की जरूरत है। ऐसे में उनके पाले बकरे ही काम आ रहे हैं। कोरोना के चलते पशुपालकों ने रेट बढ़ा दिया है। अभी पिछले साल के मुकाबले रेट में एक से दो हजार का फर्क आया है।
Read More:
क्वारेंटाइन सेंटर में रखे CRPF जवान ने आदिवासी युवती से किया दुष्कर्म… FIR दर्ज, आरोपी भेजा गया जेल https://t.co/NfvhFRukLN
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 30, 2020
इधर, कुर्बानी के बकरे काटने वाले कसाइयों ने भी दर बढ़ा दी है। पिछले साल 700 से 800 रूपए में वे कटाई करते थे लेकिन इस साल 1200 से 1300 रेट रखा गया हे। इधर, बताया गया है कि बकरीद पर भी लाॅक डाऊन का पालन किया जाएगा।
गांवों में ज्यादा खौफ और सख्ती
जिले के शहरी इलाके के तथाकथित शिक्षित लोगों के मुकाबले गांव के लोगों में कोरोना को लेकर काफी ज्यादा जागरूकता है। वे बाहरी व्यक्तियों को प्रवेश से रोक रहे हैं। यहां तक कि दुकानों को भी बंद करवा रहे हैं। बाहरी व्यक्ति गांव में ना घुसे इसके लिए गावों के बाहर नाकाबंदी की गई है और अपील भी की गई है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।