दोस्त को डराने फांसी का बना रही थी VIDEO, संतुलन बिगड़ा और चली गई युवती की जान
सुकमा @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में मजाक-मजाक में एक युवती की जान चली गई। दरअसल, अपने फ्रेंड को डराने के लिए युवती फांसी लगाने का नाटक कर रही थी। इसी का वीडियो बनाते वक्त अचानक बैलेंस बिगड़ने से युवती फंदे पर लटक गई जिससे उसकी मौत हो गई।
यह पूरा मामला दोरनापाल के वार्ड क्रमांक एक का है। बताया जा रहा है कि इस वार्ड में रहने वाली 20 वर्षीय एक युवती अपने एक मित्र के साथ व्हाट्सऐप पर चैटिंग कर रही थी। इसी दौरान डीपी बदलने को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई।
Read More:
Tik-Tok वीडियो बनाते समय हादसा, खदान में गिरने से युवती की मौत https://t.co/wvrlCENjbp
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) April 25, 2020
चैटिंग के दौरान दोनों में बहस बढ़ने लगी। दोस्त को डराने के लिए युवती फांसी लगाने की धमकी देने लगी और दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी का वीडियो बनाने लगी। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से युवती का पैर फिसला और वह फंदे से लटक गई। यह पूरा वाकया युवती के मोबाइल में कैद हो गया।
घटना के बाद मंगलवार की सुबह परिजनों में मामले की सूचना पुलिस में दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को कब्जे में ले लिया और मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। फिलहाल, पुलिस युवती के दोस्त से भी पूछताछ कर रही है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।