#गागड़ा किसानों से #बोले, #विधायक के #साथ रायपुर #जाइए! MLA #मण्डावी ने कहा, #किसानों की #समस्या का #हल निकलेगा
पंकज दाऊद @ बीजापुर। धान खरीदी के मुद्दे को ले यहां कलेक्टोरेट परिसर में विधायक विक्रम शाह मण्डावी और पूर्व वन मंत्री महेश गागड़ा आमने सामने हो गए। तब महेश गागड़ा किसानों से बोल पड़े, अपनी समस्याएं सुलझाने आप विधायक के साथ रायपुर जाइए।
Read More : Google पर भूलकर भी सर्च ना करें ये 10 चीजें, वरना पड़ सकते हैं मुश्किल में!
शनिवार को यहां जिले के विभिन्न हिस्सों से आए किसानों ने लाइवलीहुड कॉलेज के सामने एक दिनी धरना दिया। इनकी अगुवाई पूर्व वन मंत्री महेश गागड़ा कर रहे थे। इस धरने में भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार, संजू लुंकड़, सुखलाल पुजारी, गोपाल पवार, इकबाल खान, नंदकिशोर राना समेत अन्य भाजपाई और किसान शामिल थे।
भूपेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी
किसान रैली की शक्ल में कलेक्टोरेट पहुंचे और भूपेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। यहां किसान प्रतिनिधियों ने एक ज्ञापन कलेक्टर केडी कुंजाम को सौंपा। पूर्व वन मंत्री महेश गागड़ा ने किसानों से कहा कि जिला स्तर पर इस समस्या का निराकरण नहीं हो सकता है। इसका निर्णय मुख्यमंत्री या खाद्य मंत्री करेंगे।
ये खबर पढ़ें…
धरना स्थल पर आपस में ही भिड़ गए भाजपा कार्यकर्ता, गाली-गलौच करते कैमरे में कैद हुए नेता…देखिए VIDEO@BJP4CGState @IYCChhattisgarh https://t.co/rXrk950ucc
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) February 22, 2020
Read More: स्वास्थ्य विभाग में 81 पदों पर हो रही भर्ती, जानिए कैसें करें आवेदन
गागड़ा ने कहा कि जिले में करीब 500 किसानों का धान नहीं खरीदा गया है और ये चिंता का विषय है। इस पर बविप्रा उपाध्यक्ष एवं विधायक विक्रम मण्डावी ने कहा कि इतने किसानों को नहीं छोड़ा जा सकता है। इसका सर्वे हो रहा है। किसने कितना धान बेचा और कितने बचे हैं, इसका पता लगाया जा रहा है।
सीएम ने करेंगे चर्चा: मण्डावी
विधायक विक्रम मण्डावी ने कहा कि शासन स्तर पर निर्णय लिया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उनकी चर्चा होगी। यहां कलेक्टर ने किसानों से बातचीत से रास्ता निकालने की बात कहते कहा कि चक्का जाम अपनी बात को मनवाने का साधन नहीं है। उन्होंने दावा किया कि अंतिम दिन जिले में सबसे ज्यादा धान खरीदी हुई है।
किसानों की नींद हराम
किसानों ने भी अपनी समस्याएं रखीं। एक किसान ने कहा कि वे बड़े किसान हैं और उन पर कर्ज ज्यादा है। धान नहीं बिकने से उनकी नींद हराम हो गई है। कुछ किसानों ने आरोप लगाया कि टोकन काटने में विलंब किया गया और खरीदी के दौरान अव्यवस्था फैल गई। एक किसान ने कहा कि बारदानों की कमी से पूरी व्यवस्था चौपट हो गई।
ये खबर पढ़ें…
किसानों पर लाठीचार्ज को लेकर भाजपा नेताओं ने राज्यपाल से की मुलाकात, श्वेत पत्र लाने की उठाई मांग @drramansingh @KedarKashyapBJP @BJP4CGState https://t.co/mIVjy2wLxv
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) February 20, 2020
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।