दंतेवाड़ा में महकेगी छत्तीसगढ़ी स्वादिष्ट व्यंजनों की खुशबु, जिले में गढ़कलेवा का संचालन शुरू
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय में गढ़कलेवा की शुरुआत हुई। सर्किट हाउस के पास मेन रोड में जैविक कैफे आदिम में इसका संचालन किया जा रहा है।
जिले में पहुंचने वाले पर्यटक तथा यहां के निवासी अब ठेठरी, खुरमी, अनरसा, फरा, चीला, उड़द, मूंग बड़ा, अंगाकर रोटी, रागी रोटी, गुलगुला भजिया जैसे छत्तीसढ़ी व्यंजन का आनंद ले सकेंगे।
गढ़कलेवा खुल जाने से एक ओर दंतेवाड़ा वासियों को अब छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का स्वाद मिल पाएगा, वहीं दूसरी ओर स्थानीय महिला समूहों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।
Read More:
पूर्व मंत्री महेश गागड़ा का आरोप: भूपेश सरकार में सुनने वाला कोई नहीं, दबाव में खबरें भी हो रही सेंसर https://t.co/WoVUYQETfQ
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 17, 2020
बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रत्येक जिले में गढ़कलेवा खोलने की घोषणा पहले से कर दी थी। इसका अनुपालन करते हुए प्रशासन ने 15 अगस्त मौके पर इसकी शुरुआत की। जिलेवासियों को छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का स्वाद दिलाने के लिए फिलहाल गढ़कलेवा जैविक कैफे आदिम में शुरू किया गया है।
इन व्यंजनों का स्वाद चख सकेंगे
गढ़कलेवा रेस्टोरेंट में खुरमी, ठेठरी, फरा, गुजिया, अंगाकर रोटी, चीला, कढ़ी, अनरसा, बोबरा जैसे स्वादिष्ट स्थानीय व्यंजन जिलावासियों के लिए उपलब्ध होंगे। सीएम ने राज्य बजट में भी जिला मुख्यालयों में गढ़कलेवा केंद्र खोलने के लिए स्व-सहायता समूहों को जरूरी सुविधाएं, प्रशिक्षण और वित्तीय सहायता भी उपलब्ध कराने का प्रावधान किया है।
Read More:
भारी बारिश में पूर्व मंत्री व सांसद का तालाब फूटा, मछलियां पकड़ने टूट पड़े लोग https://t.co/yjuDY2BIok
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 16, 2020
छत्तीसगढ़ी व्यंजनों को ग्रामीण क्षेत्रों के साथ शहरी क्षेत्रों में भी लोकप्रिय करने का यह गढ़कलेवा रेस्टोरेंट विशेष केंद्र होंगे। छत्तीसगढ़ के पारंपरिक व्यंजनों का प्रदेश की संस्कृति और तीज त्योहारों में महत्व को भी जन-जन तक पहुंचाने में इन केंद्रों की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।