लाॅकडाउनः सड़ गई चार लाख की सब्जी‚ गांवों के आसपास होने लगी बिक्री
पंकज दाऊद @ बीजापुर। जिले में लाॅकडाऊन लगने से जगदलपुर की ओर से थोक व्यापारियों की लाई करीब चार लाख रूपए की सब्जी सड़ गई। सोशल डिस्टेंसिंग मेन्टेन नहीं होने के कारण प्रशासन ने सब्जी मण्डी को भी बंद रखने का फरमान सुनाया है और इससे थोक व्यापारियों को बड़ी चपत लगी है।

जिले में 16 से 26 अप्रैल का लाॅकडाऊन 15 अप्रैल को घोषित किया गया था। इस बीच थोक व्यापारी जगदलपुर, कोलचूर एवं अन्य स्थानों से लेकर आए थे। यहां सब्जी के चार थोक व्यापारी हैं। ये सभी जगदलपुर से सब्जी लेकर आते हैं।
Read More:
लॉकडाउन का पालन कराने सड़क पर उतरीं प्रेग्नेंट DSP शिल्पा साहू, जज़्बे को सीएम ने भी सराहा https://t.co/gfT5ZnpUaR
— Khabar Bastar (@khabarbastar) April 20, 2021
इनमें से एक बलराम जायसवाल ने बताया कि जगदलपुर से लौकी, बैंगन, भिण्डी, फूलगोभी, पत्तागोभी, शिमला मिर्च, टमाटर, आलू, प्याज, अदरक, लहसन, मिर्च आदि की आवक होती है। रोजाना आठ से 9 पिकअप सब्जी स्थानीय मार्केट में आती है। यहां से भोपालपटनम, आवापल्ली और अन्य स्थानों की ओर सब्जी सप्लाई की जाती है।
मार्केट लाॅक डाऊन में बंद हो जाने से काफी नुकसान हुआ। पहले के लाॅकडाउन में सब्जी मार्केट को छूट मिली थी लेकिन इस पर सख्ती बरती गई है। बंद के चलते आलू के दाम में बढ़ोतरी हुई है।
छोटे किसानों का दर्द
अपनी बाड़ी में सब्जी लगाकर बेचने वाले किसान सबसे ज्यादा परेशान हुए। आम दिनों में वे सब्जी को मार्केट में लाकर बेच देते थे और यहां से जरूरी सामान ले जाते थे। मार्केट बंद होने से उन्हें कैश की दिक्कत आने लगी है। ऐसे लोग अपने गांव के आसपास सड़क किनारे सब्जी बेचने लगे हैं ताकि सब्जी खेत में खराब ना हो और उनकी आमदनी बनी रहे।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।