चित्रकोट झरने में कूदने वाली महिला की लाश मिली, 10 दिन से घर से लापता थी विक्षिप्त महिला
जगदलपुर @ खबर बस्तर। बस्तर के विश्व प्रसिद्ध चित्रकोट जलप्रपात से नीचे छलांग लगाकर अपनी जान देने वाली महिला की शिनाख्त हो गई है। झरने से कूदकर आत्महत्या करने वाली महिला विक्षिप्त बताई जा रही है।
आपको बता दें कि शुक्रवार को चित्रकोट जलप्रपात से एक अज्ञात महिला ने छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली थी। घटना के वक्त मौके पर मौजूद लोगों ने महिला को कूदते देखकर चिल्लाकर उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन सबके सामने ही महिला ने पानी की गहराई में छलांग लगा दी।
इस घटना का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। वहीं घटना के बाद एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया और दूसरे ही दिन शव बरामद कर लिया गया था। वहीं अब इस घटना से जुड़ी जाता अपडेट मिली है।
कई दिनों से लापता थी महिला
बताया जा रहा है कि मृतका बड़ांजी थाना क्षेत्र के टाहकापाल की रहने वाली थी और वह मानसिक रूप से बीमार थी। महिला कई दिनों से घर से लापता थी।
मृतका की शादी करीब 15 साल पहले हुई लेकिन मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वह अपने माता-पिता के घर पर रहती थी।
बताया यह भी गया है कि मृतिका अपने मायके में बिना बताए कई दिनों के लिए कहीं भी चली जाती थी और फिर कुछ दिनों बाद वापस आ जाती थी। घटना से कुछ दिन पहले से वह घर से लापता थी।
शनिवार को महिला का शव गोताखोरों की टीम ने बरामद किया। चित्रकोट झरने में पानी के नीचे करीब 50 फीट की गहराई में शव फंसा हुआ था।
कैमरे की मदद से गोताखोरों की टीम शव को निकालने मे सफल रही। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।