पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम ने नई पार्टी बनाने का किया ऐलान, 50 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी
कांकेर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर कांकेर जिले से सामने आई है। प्रदेश के वरिष्ठ आदिवासी नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम ने नई पार्टी बनाने का ऐलान किया है।
बता दें कि हाल ही में नेताम ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया है। आगामी विधानसभा चुनाव में वे नई पार्टी के बैनर तले चुनावी समर में उतर सकते हैं।
दरअसल, अरविंद नेताम ने नई पार्टी बनाने की कवायद तेज कर दी है। कांकेर में प्रेस कांफ्रेंस में नेताम ने बताया कि इस नई पार्टी का नाम उन्होंने हमर राज पार्टी (Hamar Raj party) रखा है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री नेताम ने चुनाव आयोग को पार्टी का नाम भेजा है और चुनाव आयोग से सहमति का इंतजार है। उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव में 50 सीट पर अपने उम्मीदवार उतार सकती है।
Read More:
Trending GK Quiz: ऐसा क्या काम है जो आदमी एक बार करता है और औरत बार-बार करती है ?https://t.co/65yRR0dTpP
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 10, 2023
बसपा और CPI से गठबंधन की संभावना
दिग्गज आदिवासी नेता ने पत्रकारों से चर्चा में बताया कि उनकी पार्टी आगामी चुनाव में बसपा और सीपीआई से गठबंधन कर सकती है। इसे लेकर फिलहाल बातचीत का दौर जारी है।
आदिवासी विरोधी नीति के चलते दिया इस्तीफा
कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद कांकेर पहुचे अरविंद नेताम ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि कांग्रेस सरकार की आदिवासी विरोधी नीति से परेशान होकर उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दिया है। बकौल नेताम, अब आदिवासी समाज स्वयं राजनीतिक मैदान में अपने हक की लड़ाई लड़ने उतरेगा।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि प्रदेश में आदिवासी वर्ग के लिए 29-30 सीट आरक्षित है। इन सभी सीटों पर उनकी पार्टी अपना प्रत्याशी उतारेगी। इसके अलावा अन्य सीटों पर भी उनकी पार्टी के प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे।
Read More:
विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, इस दिग्गज आदिवासी नेता ने दिया इस्तीफा, इंदिरा गांधी सरकार में रह चुके हैं मंत्रीhttps://t.co/JL0qNbc32x
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 12, 2023
आदिवासी वोटों पर नजर
वरिष्ठ आदिवासी नेता ने बताया कि छत्तीसगढ़ में 20 सीटों पर आदिवासी वोटर्स की संख्या 20 से 80 हजार तक है। इन सीटों पर भी गठबंधन कर उनकी पार्टी चुनाव में भागीदारी निभाएगी। हालांकि, उन्होंने यह भी खुलासा किया कि वो स्वयं चुनाव नहीं लड़ेंगे।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।