भारी बारिश में पूर्व मंत्री व सांसद का तालाब फूटा, मछलियां पकड़ने टूट पड़े लोग
पंकज दाऊद @ बीजापुर। जिले में भारी बारिश के चलते लोग हलाकान हैं, वहीं इस बारिश में कुछ लोगों की मौज हो गई। दरअसल, बस्तर के पूर्व सांसद व मप्र में राज्यमंत्री रह चुके स्वर्गीय सुरटी किस्टैया का नैमेड़ में बना तालाब भारी बारिश से फूट गया।
ऐसे में तालाब में पाली गई मछलियां रोहू, कतला एवं मृगल बहकर नैमेड़ के खेतों में आ गईं। रविवार की सुबह से ही गांव के लोग भारी बारिश के बीच जाल से मछलियों को पकड़ते देखे गए। कुछ अपने इस्तेमाल के लिए इसे पकड़ रहे थे तो कुछ इसे बेचने के लिए।
Read More:
आफत बनी बारिश: नेशनल हाईवे पर आवाजाही ठप… जगदलपुर, निजामाबाद और वारंगल के रास्ते बंद… एक ही दिन हुई 236 मिमी बारिश, सड़क भी बह गई https://t.co/Vr6hkh6aY4
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 16, 2020
स्व सुरटी किस्टैया की पुत्री सुश्री गीता किस्टैया ने बताया कि ये तालाब पंदह एकड़ में बना है। उनके पिता के रहते वक्त वे खुद यहां मछली पाला करते थे लेकिन अब इसे ठेके में दिया जा रहा है। भारी बारिश के चलते तालाब फूटने से मछलियां खेतों में चली गई हैं।
Read More:
SP ऑफिस में 8 फीट लंबा सांप मिलने से मचा हड़कंप, स्नैक कैचर ने टॉयलेट के अंदर से पकड़ा https://t.co/T6i1XsIukr
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 16, 2020
बता दें कि बीते एक सप्ताह से लगातार हो रही मूसलधार बारिश के चलते कई स्थानों पर सड़क डूब गई है तो कहीं बह गई है। इससे नेशनल हाईवे 63 पर सुबह से आवाजाही पूरी तरह ठप है। जगदलपुर, निजामाबाद और वारंगल की ओर आवागमन बंद होने से बीजापुर टापू में तब्दील हो गया है।
इधर, जांगला में पुल के उपर से पानी बह रहा है। निजामाबाद और वारंगल की ओर मोदकपाल में नेशनल हाईवे पर बने पुल के उपर से रातभर पानी बहता रहा। इससे पुल के एक ओर की सड़क बह गई और गड्ढा हो गया। इसे दोपहर तक दुरूस्त नहीं किया जा सका था। पिछले साल भी इसी स्थान पर तेज बहाव से गड्ढा हो गया था।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।