पूर्व मंत्री महेश गागड़ा का डांस Video वायरल… बहन की शादी में पत्नी संग लगाए ठुमके, स्टेज पर मचाया धमाल
बीजापुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के पूर्व वन मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता महेश गागड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे अपनी पत्नी संग थिरकते दिख रहे हैं।
दरअसल, यह वीडियो महेश गागड़ा के गृहग्राम भैरमगढ़ का है, जहां बहन की शादी समारोह के दौरान वे ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं। करीब 37 सेकंड के इस वीडियो में भाजपा नेता छत्तीसगढ़ी रोमांटिक गाने ‘सोने के कंगना पहिराहूं तोला ओ’ पर पत्नी संग डांस कर रहे हैं।
बस्तर की राजनीति में गहरी पैठ रखने वाले महेश गागड़ा को पहली बार डांस करते देख लोग तारीफ किए बिना नहीं रह सके। स्टेज पर डांस करते मिस्टर एंड मिसेज गागड़ा यह अंदाज लोगों को खूब भा रहा है। डांस करते पति-पत्नी की कैमेस्ट्री कमाल लग रही है।
दरअसल, 22 अप्रैल को बीजापुर जिले के भैरमगढ़ में महेश गागड़ा की बहन संतोषी गागड़ा की शादी थी। इस शादी समारोह में बस्तर और प्रदेश की सियासत की कई मशहूर हस्तियों ने शिरकत की और वर-वधु को आशीर्वाद दिया।
वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ी रोमांटिक गाने पर जब महेश गागड़ा ने पत्नी कल्पलता गागड़ा संग डांस किया तो लोग देखते ही रह गए।
बता दें कि पूर्व मंत्री महेश गागड़ा बेहद शांत, सरल और सौम्य स्वभाव के माने जाते हैं। उनको पत्नी संग डांस करते देखना लोगों के लिए भी कौतुहल भरा रहा। स्टेज पर जब दोनों थिरकने लगे तो मौके पर मौजूद लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
इस शादी समारोह में मौजूद लोगों ने गागड़ा फैमिली की डांस करते हुए वीडियो कैप्चर किया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है। देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोर रहा है।
आप भी देखिए वीडियो…
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।