पूर्व मंत्री #महेश_गागड़ा ने #कांग्रेस पर लगाया #फर्जी मतदान #कराने का #आरोप… #ट्वीट कर #कहा- #लोकतंत्र को #मजाक बना #रखा है
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए चल रही वोटिंग के बीच पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि दंतेवाड़ा में मतदान कर चुके ग्रामीणों को बीजापुर में लाकर दोबारा मतदान कराया जा रहा है।
पूर्व मंत्री गागड़ा ने इस मसले को लेकर ट्वीट किया है और फेसबुक पर पोस्ट भी शेयर किया है। उन्होंने पोस्ट में लिखा- ‘दंतेवाड़ा जिला के बंगापाल में जो मतदान कर चुके है… उन्हें आज बीजापुर के बेलनार में कांग्रेस के द्वारा आज फिर मतदान करवाया जा रहा है… लोकतंत्र को मजाक बना के रख रहे हैं…फर्जी मतदान!’
#panchayatelection 2020 pic.twitter.com/sgePt6UJGq
— Mahesh Gagda (@mlagagda) February 3, 2020
इस बारे में पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने ‘खबर बस्तर’ को बताया कि कांग्रेसी सत्ता के बल पर फर्जी मतदान करवा रहे हैं। हमने मतदान में गड़बड़ी की आशंका को लेकर प्रशासन से कल ही शिकायत की थी। इसके बावजूद आज खुलेआम फर्जी मतदान करवाया जा रहा है और अधिकारी भी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं।
गागड़ा के मुताबिक बीजापुर की सीमा से लगे दंतेवाड़ा के बांगापाल इलाके में मतदान कर चुके ग्रामीणों को लाकर यहां बेलनार में वोटिंग करवाई जा रही है। इस फर्जी मतदान की भाजपा के प्रत्याशी व पोलिंग एजेंट ने पीठासीन अधिकारी से शिकायत भी की पर इसे अनसुना कर दिया गया।
Read More: स्वास्थ्य विभाग में 81 पदों पर हो रही भर्ती, जानिए कैसें करें आवेदन
पूर्व मंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के इशारे पर यह पूरा फर्जी मतदान हो रहा है और प्रशासनिक अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हैं। गागड़ा के मुताबिक मतदान केन्द्र में कई ग्रामीण ऐसे भी मिले जिनके उंगली में स्याही का निशान भी मौजूद था। फिर भी इन्हें दोबारा मतदान करने दिया जा रहा है। यह लोकतंत्र का मजाक है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।