पूर्व मंत्री महेश गागड़ा का आरोप: भूपेश सरकार में सुनने वाला कोई नहीं, दबाव में खबरें भी हो रही सेंसर
पंकज दाऊद @ बीजापुर। पूर्व वन मंत्री महेश गागड़ा ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि भूपेश सरकार में नीचे से उपर तक कोई सुनने वाला नहीं है और अब तो दबाव में खबरें भी सेंसर होने लगी हैं जबकि रमन सरकार में पत्रकारों को आजादी थी।
यहां भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा के दौरान पूर्व वन मंत्री महेश गागड़ा ने भूपेश सरकार पर जमकर बरसते कहा कि अफसरों से भूपेश सरकार कांग्रेस का काम करवा रही है। कांग्रेस भवन के लिए कलेक्टर जमीन की तलाश कर रहे हैं।
गागड़ा का आरोप है कि शिक्षा विभाग खुद एजेंसी बनकर काम कर रहा है जबकि शासन से साफ निर्देश हैं कि शिक्षा विभाग एजेंसी नहीं बनेगा। लाइवलीहुड काॅलेज का भवन 32 लाख रूपए में बना था और शिक्षा विभाग 63 लाख रूपए से इसकी मरम्मत करवा रहा है। काम शुरू होने के बाद प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है।
Read More:
आफत बनी बारिश: नेशनल हाईवे पर आवाजाही ठप… जगदलपुर, निजामाबाद और वारंगल के रास्ते बंद… एक ही दिन हुई 236 मिमी बारिश, सड़क भी बह गई https://t.co/Vr6hkh6aY4
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 16, 2020
प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना एवं इंद्रावती टाइगर रिजर्व चारागाह बन गए हैं। एक टाइम फ्रेम में वन विभाग को काम कर राशि खर्च करना पड़ता है और ऐसा नहीं होने पर इसे रिवाइज किया जाता है लेकिन यहां ऐसा नहीं हो रहा है।
पूर्व मंत्री ने कहा कि जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली चरमरा रही है और वक्त पर चावल गांवों तक नहीं पहुंच पा रहा है। केन्द से आने वाले चावल का दुरूपयोग हो रहा है। भाजपा काल में जिले में मिंगाचल, रामपुरम, गिलगिच्चा, बण्डलवागु समेत कई नदियों पर पुल बने। अभी मिंगाचल में पुल नहीं होता तो जिला मुख्यालय पूरी तरह कट जाता।
रेत के नाम पर बड़ा घोटाला
गागड़ा ने कहा कि रेत के नाम पर बड़ा घोटाला हो रहा है और भविष्य में भाजपा इसे लेकर बड़ा आंदोलन करेगी। 800 रूपए में मिलने वाली बालू अब तीन हजार रूपए में मिल रही है। ठेकेदारों के पास इसकी डंपिंग के लिए ना तो माइनिंग और ना ही पर्यावरण संरक्षण मण्डल की अनुमति है। इस मामले में खनिज विभाग आंखें मूंदे हुए है।
Read More:
SP ऑफिस में 8 फीट लंबा सांप मिलने से मचा हड़कंप, स्नैक कैचर ने टॉयलेट के अंदर से पकड़ा https://t.co/T6i1XsIukr
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 16, 2020
नगरीय निकायों में बड़े पैमाने पर निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार हो रहा है। रमन सरकार के वक्त जिले में खेल अकादमी की स्थापना इस मकसद को लेकर हुई थी कि जिले के बच्चे खेल क्षेत्र में आगे आएं लेकिन अभी सारे क्रियाकलाप ठप पड़े हैं।
कोरोना वारियर्स की हुई उपेक्षा
पूर्व मंत्री गागड़ा ने आरोप लगाते कहा कि जश्ने आजादी पर कुछ कोरोना वारियर्स को सम्मानित किया गया जबकि शहरी व अंदरूनी इलाकों में काम करने वाले कोरोना वारियर्स, पटवारी, मीडियाकर्मियों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की गई। पूर्व मंत्री ने कहा कि भाजपा ऐसे लोगों का सम्मान करेगी।
Read More:
भारी बारिश में पूर्व मंत्री व सांसद का तालाब फूटा, मछलियां पकड़ने टूट पड़े लोग https://t.co/yjuDY2BIok
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 16, 2020
पत्रवार्ता के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीनिवास राव मुदलियार, कोषाध्यक्ष संजू लुंकड़, महामंत्री गोपाल सिंह पवार, मण्डल अध्यक्ष भुवन सिंह चौहान, पार्षद नंदकिशोर राना, संजय गुप्ता, युवा मोर्चा के लक्ष्मैया जागर, भोपालपटनम मण्डल महामंत्री बिलाल खान एवं अन्य मौजूद थे।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।